जयपुर। इस समय PNB का Share लोगों को मालामाल कर रहा है इसी के साथ ही इसकी एंट्री 1 लाख करोड़ MCap Club में हो चुकी है। शेयर बाजार में पिछले कई सप्ताह से जबरदस्त तेजी आ रही है। इस तेजी के साथ पुराने रिकॉर्ड टूटते जा रहे हैं और नए कीर्तिमान स्थापित होते जा रहे हैं। आपको बता दें कि शेयरों ने पिछले सप्ताहों से जबरदस्त कीर्तिमान स्थापित किया हे। इसी में पंजाब नेशनल बैंक का शेयर है जिसके निवेशकों को जबरदस्त फायदा हो रहा है।
PNB का Share का भाव इतना पहुंचा
आपको बता दें 15 दिसंबर शुक्रवार को PNB के Share शानदार तेजी आई। यह शेयर शुक्रवार को 1.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 91.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। बिजनेस के दौरान PNB का Share शेयर 1 समय 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ 92 रुपये के स्तर तक पहुंचा, जो इसका 52-सप्ताह का नया उच्च स्तर है।
PNB का Share MCap Club 1 लाख करोड़ रूपये
PNB का मार्केट कैप बढ़कर 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया। यह तीसरा सरकारी बैंक बन गया है जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। इससे पहले 2 सरकारी बैंकों SBI और Bank of Baroda ने यह उपलब्धि हासिल की है। SBI 5.79 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ सबसे बड़ा सरकारी बैंक और दूसरा सबसे बड़ा भारतीय बैंक है। Bank of Baroda का मौजूदा मार्केट कैप 1.16 लाख करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़े: Logistics Cost को लेकर मोदी सरकार का बड़ा दांव! व्यापार होगा आसान
मल्टीबैगर क्लब की दहलीज पर शेयर
PNB के शेयरों में पिछले कुछ महीने के दौरान जबरदस्त तेजी देखी गई है। इस वजह से यह मल्टीबैगर बनने जा रहा है। पिछले सप्ताह PNB का शेयर 4.5 प्रतिशत मजबूत हुआ, जबकि पिछले एक महीने में करीब 17 प्रतिशत की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में पंजाब नेशनल बैंक के शेयर का भाव 75 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। किसी तय अवधि में यदि कोई शेयर कम से कम दोगुना हो जाए यानि 100 प्रतिशत का उछाल आ जाए तो उसें मल्टीबैगर कहा जाता है।
यह भी पढ़े: अब India की Logistics सर्विस को लगेगा FASTag, कार्ययोजना तैयार
327 फीसदी उछाला शुद्ध मुनाफा
PNB का फाइनेंशियल परिणाम सितंबर तिमाही में काफी शानदार रहा है। इस तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 327 प्रतिशत उछलकर 1,756 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एक वर्ष पहले की समान तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2022 के दौरान PNB का शुद्ध लाभ 411.27 करोड़ रुपये रहा था। इस बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता भी अच्छा हुई है। इसस तिमाही के दौरान पीएनबी का ग्रॉस एनपीए रेशियो सालभर पहले के 10.48 प्रतिशत से कम होकर 6.96 प्रतिशत पर आ गया है।