Rajasthan Electricity Crisis: राजस्थान की Bhajanlal Sarkar ने पहले सोलर पीवी प्लांट के लिए बिजली खरीद समझौता किया हैं। इससे प्रदेश के करीब 80 हजार लोगों को पूरे सालभर फायदा मिलेगा। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी Jakson Green ने सरकार की राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (RRVPNL) के साथ समझौता किया हैं। समझौते के तहत 100 मेगावाट क्षमता वाले सौर फोटोवेल्टिक प्लांट से बिजली खरीदी जायेगी।
जैक्सन ग्रीन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, यह समझौता अगले 25 साल के लिए हुआ हैं। इस फैसले से जैक्सन ग्रीन को देश में तेजी से बढ़ते नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में एक प्रमुख स्वतंत्र बिजली उत्पादक (IPP) के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी। याद दिला दें, राजस्थान सरकार की RRVPNL ने पिछले साल अप्रैल में पूरे राजस्थान में एसटीयू संबद्ध सौर पीवी परियोजना (Solar PV Projects) लगाने के लिए कंपनियों से प्रस्ताव मांगे थे।
यह भी पढ़े: VIP कल्चर खत्म: ट्रैफिक सिग्नल पर रुकेगी CM Bhajanlal की गाड़ी, जनता को नहीं होगी परेशानी
खत्म होगा बिजली संकट!
ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी Jakson Green ने बोली के जरिए 2.61 रुपये प्रति यूनिट की दर से 100 मेगावॉट की परियोजना हासिल की हैं। समझौते के 18 महीने बाद इन परियोजनाओं से बिजली का उत्पादन भी शुरू कर दिया जाएगा। यह परियोजना देश के हरित ऊर्जा के लक्ष्य को पाने में मदद करेगी। साथ ही राजस्थान सरकार की बिजली की बढ़ती जरूरतों को भी पूरा करने में मदद करेगी। जैक्सन ग्रीन कंपनी के अधिकारी इस समझौते से काफी खुश हैं।
यह भी पढ़े: राजस्थान में बरपा CM Bhajanlal के बुलडोजर का कहर, गोकसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई
80 हजार घरों को बिजली
जैक्सन ग्रीन की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, 100 मेगावाट के सोलर पीवी प्लांट से 80 हजार घरों को पूरे साल बिजली पहुंचेगी। साथ ही इससे 18757.8 करोड़ टन सालाना कार्बन का उत्सर्जन भी घटेगा। इस तरह से कह सकते हैं भजनलाल सरकार ने अपने इस दांव से सभी को चौंका दिया हैं।