Ramadan Decoration : रमजान के महीने का आखिरी अशरा चल रहा है। अगले हफ्ते गुरुवार को ईद हो सकती है। ऐसे में भारत में रमजान के महीने में इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग करने का चलन चल पड़ा है। क्योंकि रोजे की हालत में मुस्लिम बंधु कहीं बाजार में जाकर खरीदारी करने के बजाये घर बैठे मोबाइल से अमेजन के एप से जमकर शॉपिंग कर रहे हैं। ईद के मौके पर घर को भी दीवाली की तरह ही सजाया जाता है। हम आपको रमजान के डेकोरेशन (Ramadan Decoration) करने के लिए एक बढ़िया और बजट में आईटम बता रहे हैं। रमजान मुबारक का बैनर आप अमेजन से मात्र 152 रुपये में खरीद सकते है। लेकिन इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताये गए तरीके के अनुसार ही शॉपिंग करनी होगी।
यह भी पढ़ें : Islamic Wall Art Amazon : रमजान में खरीदें आयतुल कुर्सी वॉल आर्ट, मात्र 279 रुपये में घर में आएगी बरकत
रमजान मुबारक (Ramadan Decoration Amazon) का ये शानदार बैनर आप अपने घर की दीवार पर लगा सकते हैं। इससे ईद के मौके पर मेहमानों के बीच आपका ड्राईंग रूम और भी खूबसूरत लगेगा। यह मात्र 152 रूपये में अमेजन पर आपको घर बैठे मिल सकता है। बस आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद रमजान क़रीम का ये शानदार बैनर (Ramadan Decoration Amazon) आपको घर बैठे मिल जाएगा।
रमजान के तीस रोजे पूरे होने पर मुस्लिम भाई ईद का त्योहार मनाते हैं। दीपावली की तरह ही ईद पर भी घर की साफ सफाई करके उसे बढ़िया तरीक से डेकोरेट किया जाता है। ऐसे में Ramadan के Decoration आईटम आपको घर बैठे खरीदने का हम मौका दे रहे है। ताकि आपको रोजे की हालत में बाजारों में इधर उधर न भटकना पड़ें। Ramadan Decoration की कड़ी में आप लैंप भी खरीद सकते हैं। जिन्हें अरबी में कंदील भी कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : Ramadan Abaya Amazon : ईद के लिए खूबसूरत अरबी लिबास यहां से खरीदें, मात्र 999 में जन्नत की हूर लगेगी
Eid ul Fitr का चांद भारत में 10 अप्रैल 2024 को नजर आ सकता है। ऐसे में अपने यहां ईद उल फित्र का त्योहार 11 अप्रैल गुरुवार को मनाया जा सकता है। यदि इस साल 29 रोजे ही हुए तो ईद का चांद 9 अप्रैल को नजर आ सकता है। लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है। खैर जो भी हो आज 2 अप्रैल को 22 रमजान पूरे हो रहे हैं। अब बस एक हफ्ते का मेहमान और है रमजान तो ऐसे में आज से ही घर की सजावट के लिए Ramadan Decoration आईटम आप Amazon से ऑर्डर करें।
Jaipur Bulldozer Action: जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 9 अप्रैल को अतिक्रमण के खिलाफ…
Starting a business usually means spending money on a shop, hiring staff, buying stock, and…
PESA Act : जयपुर। जनजातियों की रक्षा करने वाला विश्व के सबसे बड़े संगठन अखिल…
Rajasthan News : जयपुर। प्रदेश अग्रवाल महासभा राजस्थान के जिला अध्यक्ष टिल्लू रूंडल बन गये…
National Human Rights : जयपुर। नेशनल ह्यूमनराइट्स और एंटी करप्शन फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ.…
Pumpkin News : अक्सर देखा जाता है कि किसान भाई गर्मीयों की शुरूआत में बाड़ी…