जयपुर। इन दिनों रिलायंस पावर के शेयर्स रॉकेट बने हुए हैं। इनमें लगातार तेजी बनी हुई है जिसके चलते अनिल अंबानी की इस कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने वालों की चांदी हो गई है। पिछले कुछ समय से यह शेयर लगातार तेजी के साथ ग्रो कर रहा है और निवेशकों को मुनाफा दे रहा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार यह शेयर आने वाले समय में भी निवेशकों के लिए सोने की खान साबित हो सकता है।
1 रुपए से 28 रुपए हुई कंपनी के शेयर की कीमत
रिलायंस पावर के शेयर की कीमत 2020 में सिर्फ एक रुपया थी जो पिछले 52 हफ्ते के हाईऐस्ट लेवल 34.35 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच गई थी। सोमवार को शेयर मार्केट बंद होते समय शेयर 26.07 रुपए पर बंद हुए थे। आपको बता दें पिछले एक वर्ष के दौरान कंपनी के शेयरों की न्यूनतम कीमत भी 13.80 रुपए प्रति शेयर रही है।
यह भी पढ़ें: Kisan Business Idea: 8 हजार खर्च करके किसान हर महीने कमा सकते हैं लाखों रुपये, पढ़ें पूरी खबर
कई गुणा दे रहा मुनाफा
रिलायंस पावर के शेयर की कीमत गत वर्ष 12 जून 2023 को 15.85 रुपए प्रति शेयर थी। इस वर्ष 13 मार्च 2024 को इनकी कीमत 20.38 रुपए प्रति शेयर तक पहुंच गई। मंगलवार 11 जून 2024 को मार्केट खुलते समय शेयर की कीमत 28 रुपए पतक जा पहुंची। इस तरह पिछले 5 दिनों में ही शेयरों में 20 फीसदी से अधिक की तेजी आई है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
बिजनेस जगत से जुड़ी रोचक जानकारी पढ़ने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।