Reliance Tesla Electric Car: मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज जल्द देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज और Elon Musk की Tesla के बीच इस संबंध में बातचीत चल रही है। यदि सभी कुछ सही रहा तो दोनों कंपनियां ज्वॉइंट वेंचर स्टार्ट करेंगी।
एक महीने से चल रही है दोनों कंपनियों में बातच
हिंदू बिजनेस लाइन की एक रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला और रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत में इलेक्ट्रिक कारों के प्रोडक्शन को लेकर एक ज्वॉइंट वेंचर बनाने पर काम कर रहे हैं। इस संबंध में दोनों कंपनियों के बीच लगभग एक माह से बातचीत चल रही है और अभी शुरूआती चरण में है। हालांकि अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ऑटो सेक्टर में भी आ रही है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी टेस्ला को जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने में सहायता करेगी।
यह भी पढ़ें: करोड़पति बना सकती है प्लास्टिक की बोतल, यूज करें ये ट्रिक
भारत में जमीन देख रही है Tesla
बीते काफी समय से टेस्ला भारत में अपना कार प्लांट लगाने के लिए सरकार के साथ बातचीत कर रही है। कंपनी ने देश में मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट के लिए लगभग 2 बिलियन डॉलर इन्वेस्ट करने का भी प्लान बनाया है। कुछ समय से कंपनी मैन्यूफैक्चरिंग के लिए जमीन भी देख रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही गुजरात, महाराष्ट्र या किसी अन्य स्थान पर कंपनी प्लांट लगा सकती है।
PM मोदी के साथ भी एलन मस्क ने की मीटिंग
एलन मस्क भी भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को बनाने और बेचने के लिए मोदी सरकार के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं। मस्क ने पीएम मोदी के साथ मीटिंग भी की है। शुरूआत में टेस्ला की कुछ शर्तें थी जिन्हें मानने से सरकार ने इनकार कर दिया था। इसके बाद दोनों पक्षों में टॉप लेवल पर कई मीटिंग्स हुई।
यह भी पढ़ें: Share Market: फोन पर पत्नी की बात सुनकर पति ने कमाए डाले 14 करोड़, आप भी जानिए तरीका
मोदी सरकार ने भी Make in India कैंपेन को प्रमोट करने के लिए कम से कम 500 मिलियन डॉलर का निवेश करने वाले तथा लोकल मैन्यूफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों को इंपोर्ट ड्यूटी में छूट देने की घोषणा की थी। इन सभी की चलते मस्क भारत को एक बड़े और उभरते बाजार के रूप में देख रहे हैं। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी।