Roohafza Sharbat Online Price: लंबे समय से ‘रूहअफजा’ शरबत भारतीय परिवारों की पहचान बना हुआ है। अधिकांश भारतीय परिवारों में गर्मियों के समय में शीतल पेय के रूप में रूहअफजा शरबत गले को ठंडक देने के काम में आता है। यह शरबत मेहमानों की आवाभगत के साथ-साथ व्रत आदि में इस्तेमाल होता है। न सिर्फ खाली शरबत बल्कि घर पर निर्मित देसी लस्सी और बाजार में कई पदार्थों के ऊपर रूहअफजा शरबत की बूंदे डाली जाती है।
रूहअफजा शरबत भारतीय परिवारों में सिर्फ एक प्रोडक्ट नहीं बल्कि गर्मी मिटाने का एक अहसाह है। आजादी से पहले सन 1907 में इस ब्रांड को पेश किया गया था। Roohafza पांच तरह के फलों के रस से भरा हुआ अनुकूल पेय मिश्रण है, जो भारत में कई पीढ़ियों के लिए देश का पसंदीदा पेय बना हुआ है।
यह भी पढ़े: उमस भरी गर्मी का नामो-निशान मिटा देती है AC की ये सेटिंग, फील होती है शिमला जैसी ठंडक
ठंडक का अहसास है ‘रूहअफजा’
स्वाद, सुगंध और रंग के साथ इसकी अच्छाई इसके निर्माण के 100 साल बाद आज भी अद्वितीय बनी हुई है। इस प्रोडक्ट को बनाने का ख्याल हकीम हाफ़िज़ अब्दुल मजीद के दिमाग में आया था, जोकि हर्बल सामग्री का एक अच्छा मिश्रण है। यह शरीर को ताज़गी प्रदान करता है और गर्मियों की प्यास बुझाता है। मॉकटेल और डेसर्ट के लिए भी रूहअफजा एक बढ़िया पेय है। ठंडक देने के अलावा, यह पौष्टिक भी है, जो शरीर के जल स्तर को संतुलित रखता है।
अमेजन से खरीदें ऑनलाइन-
ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon.in पर से आप 750 ml का Hamdard Dawakhana Roohafza Sharbat मात्र ₹175 में खरीद सकते है। हालांकि, यह कीमत बाजार की मूल एमआरपी से पांच से दस रुपये अधिक है, लेकिन अमेजन से मंगवाने पर आप इसे घर बैठे ऑनलाइन खरीद सकते है।
Hamdard Roohafza Sharbat 750 ml खरीदने के लिए Click करें।