Russian Soldiers Bihar Shoes: बिहार धीरे-धीरे ही सही लेकिन विकास की रफ्तार पकड़ रहा है। प्रदेश का शहर हाजीपुर अब इंटरनेशनल बाजारों में अपनी छाप छोड़ने लगा है। इसी कड़ी में अब हाजीपुर भी बिहार का दूसरा सबसे तेजी से विकसित होने वाला शहर बनता दिखाई दे रहा है। हाजीपुर में रूसी सेना के लिए जूते और यूरोपीय बाजारों के लिए डिजाइनर जूतों का निर्माण किया जा रहा है। हाजीपुर के जूते अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पसंद किये जा रहे है।
कंपीटेंस एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (Competence Exports Private Limited) हाजीपुर की कंपनी है, जोकि रूसी सेना के लिए जूतों का निर्माण कर रही है। इंटरनेशनल बाजारों में अपनी जगह बनाना इस कंपनी के लिए भी बड़ी कायाबी है। इस कंपनी की सबसे बड़ी खासियत है कि, यहां महिलाएं भी कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है। साथ ही कंपनी में महिलाओं की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। यहां अभी 300 में से 70 परसेंट महिला कर्मचारी है।
बिहार की अन्य ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें
2018 में शुरू हुई कंपनी
सीईपीएल के जनरल मैनेजर शिव कुमार रॉय के मुताबिक साल 2018 में कंपनी को शुरू किया गया था। इसका मकसद रोजगार उत्पन्न करना हैं। रॉय कहते है कि वे हाजीपुर में सेफ्टी जूते बनाते हैं, जिन्हें रूस में निर्यात किया जाता है। लेकिन अब धीरे-धीरे यूरोप के बाजार को लेकर भी काम किया जा रहा है। रॉय बताते है कि रूसी सेना की डिमांड है कि जूते हल्के हो, ऐसे हो जो फिसलने वाले न हो और -40 डिग्री सेल्सियस जैसे ठंडे मौसम को सह सकते हो।