SAHARA Money Refund News: सुब्रत रॉय के निधन के बाद सहारा निवेशकों में डर है कि उनका पैसा उन्हें वापस मिलेगा या नहीं? केंद्र सरकार की तरफ से इस पर क्या कार्यवाही की जा रही है? ऐसे ही सवालों के जवाब देते हुए सरकार में कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री 'राव इंद्रजीत सिंह' ने प्रतिक्रिया दी है।
SFIO कर रही सहारा की तीन कंपनियों की जांच
उन्होंने कहा है कि मंत्रालय ने 31 अक्टूबर, 2018 को सहारा समूह की तीन कंपनियों के मामलों की जांच एसएफआईओ (SFIO) को सौंपी थी। ये कंपनियां सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सहारा क्यू शॉप यूनिक प्रोडक्ट्स रेंज लिमिटेड और सहारा क्यू गोल्ड मार्ट लिमिटेड हैं।
यह भी पढ़े: जयपुर के ये होटल हैं बेस्ट न्यू ईयर डेस्टिनेशन, देश—विदेश से आते हैं सैलानी
6 दूसरी कंपनियों के खिलाफ भी चल रही जांच
उन्होंने कहा कि 27 अक्टूबर, 2020 को ग्रुप की 6 दूसरी कंपनियों के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए। जिसमें एंबी वैली लेफ्टिनेंट, किंग एंबे सिटी डेवलपर्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सहारा इंडिया कमर्शियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, सहारा प्राइम सिटी लिमिटेड, सहारा इंडिया फाइनेंशियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड हैं।
यह भी पढ़े: वो मॉल जहां गोबर के ढेर पर बैठकर होता है कारोबार
सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मौत से जांच पर किसी तरह का असर नहीं होगा। राज्य मंत्री सहारा ग्रुप (SAHARA Group) द्वारा किए गए चिटफंड घोटाले की जांच के संबंध में हाल में सहारा इंडिया ग्रप के प्रमुख की मृत्यु के बाद सरकार की प्रतिक्रिया के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे।