Saudi Arabia me Petrol Price : सऊदी अरब दुनिया का ऐसा मुल्क है जहां पेट्रोल डीजल की रेट सबसे कम होती है। दुबई और सऊदी अरब में सबसे ज्यादा भारतीय रहते हैं। सऊदी अरब में इन दिनों प्रिंस सलमान (MBS Saudi Arabia) की उदारवादी नीतियों के चलते शानदार माहौल बना हुआ है। भारतीय सऊदी में ड्राइवर की नौकरी सबसे ज्यादा करना पसंद करते हैं। मस्त सैलरी के साथ ही अरब में पेट्रोल डीजल का रेट भी कम होता है। तो आज हम आपको सऊदी अरब में पेट्रोल कितने रुपए लीटर है (Saudi Arabia me Petrol Price) इस बारे में बताएंगे। ताकि आप भी सऊदी अरब में गाड़ी की टंकी फुल करवा सके।
यह भी पढ़ें : आज 02 May 2024 को जयपुर समेत राजस्थान के 10 बड़े शहरों में Petrol-Diesel का भाव
सऊदी अरब में पेट्रोल का रेट क्या है ?
(Saudi Arabia me Petrol Price)
सऊदी अरब में दो तरह के पेट्रोल बिकते हैं। गैसोलीन 91 (Gasoline 91) की रेट 2.18 सऊदी रियाल है यानी भारतीय रुपये में 48.13 रुपये तथा गैसोलीन 95 की रेट 2.33 सऊदी रियाल है यानी 51.87 भारतीय रुपये में सऊदी में एक लीटर पेट्रोल मिलता है। वही डीजल की बात करें तो सऊदी अरब में डीजल की रेट (Saudi Arabia Diesel Price) 1.15 सऊदी रियाल (SAR) यानी भारत के 25.60 रुपये।
Fuel Type Retail Price
Gasoline 91 2.18 SAR/Litre (48.13 INR)
Gasoline 95 2.33 SAR/Litre (51.87 INR)
यह भी पढ़ें : दुबई के बाद सऊदी अरब में अल्लाह का अजाब, मदीना में हो रही भारी बारिश
भारत में पेट्रोल रेट क्या है ?
(Petrol Diesel Price Jaipur)
सऊदी अरब के मुकाबले भारत में पेट्रोल डीजल काफी महंगा है। भारत के जयपुर में आज पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। इस हिसाब से सऊदी में 100 रुपये में 2 लीटर पेट्रोल आ जाएगा। जबकि भारत में 2 लीटर करीब 209 रुपये का आता है। सऊदी में कच्चा तेल का उत्पादन सबसे ज्यादा होता है यही वजह है कि यहां पर पेट्रोल डीजल का रेट इतना कम है।