आज गुरुवार 23 अप्रैल को शेयर बाजार उछाल के साथ खुला सुबह लगभग 10:30 तक बीएससी सूचकांक 84 अंक की बढ़त के साथ 60,385 अंक पर पहुंच गया, वही निफ़्टी टॉप फिफ्टी 15 अंक चढ़कर 17,829 पर कारोबार कर रहा है।
दोपहर 2: 00 बजे, सेंसेक्स 60, 504.54 पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी भी बढ़कर 17887. 7 पर आ गया है
भारतीय करेंसी रुपए में भी सुबह-सुबह उछाल देखने को मिला। विदेशी बाजार में कमजोर हुए डॉलर के कारण यह 8 पैसे बढ़कर 81. 66 पर ट्रेड कर रहा है।
कौन टॉप गेनर और कौन लूजर रहे
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कंपनियों में टॉप पर बजाज फाइनेंस, बजाज फिजर्व ,कोटक बैंक, इनसाइड बैंक , नेस्ले, भारती, एयरटेल, रिलायंस NTPC ,SBI, Infosys, ITC, टेक महिंद्रा, m&m एचसीएलटेक ,l&t के साथ-साथ टाइटन के शेयर टॉप गैनर्स रहे।
वही लिस्टेड कंपनियों में टॉप लूजर एचडीएफसी बैंक ,एक्सिस बैंक, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, एचयूएल ,टाटा मोटर्स, सन फार्मा, एशियन पेंट के अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी, टाटा स्टील, पीसीएस पावर ग्रिड टॉप लूजर में शामिल हुई।
अभी तक मिली खबर के अनुसार बजाज फाइनेंस के शेयर उम्मीद से ज्यादा बढ़ रहे हैं।