भारतीय शेयर मार्केट के लिए आज का दिन अच्छा रहा।भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा। सेंसेक्स 348 अंक चढ़कर 60,649 के अंक पर पहुंच कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 101 अंकों की बढ़त रही। यह 17,915 अंक पर पहुंचा।
बीएसई टॉप में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिली।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट का मिलाजुला प्रभाव
शेयर मार्केट पर आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट का भी मिलाजुला प्रभाव देखने को मिला। कच्चे तेल के दाम में करीब 4% की गिरावट रही। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका में क्रूड इन्वेंटरी में अनुमान से ज्यादा गिरावट के बाद भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में कमजोरी देखने को मिली। कच्चे तेल पर अमेरिका की पॉलिसी और अमेरिका में मंदी की आशंका ने क्रूड के दाम पर दबाव डाला। जिसका प्रभाव शेयर मार्केट पड़ा। डब्ल्यूपी आई क्रूड ऑयल 3.6 % की कमजोरी के साथ 74.30 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
वही ब्रेंट ऑयल 3.8% की कमजोरी के साथ 77.69 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। डॉलर के कमजोर होने से सोने में भी तेजी आई।
बीएसई,निफ़्टी टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्सबजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस और एसबीआई लाइफ के शेयर टॉप गेनर में रहे। वही टॉप लूजर में एचडीएफसी लाइफ, एचयूएल और ओएनजीसी के शेयर शामिल थे।