Share Market Live Updates 3 June 2024: 19वीं लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल्स के नतीजों से शेयर मार्किट में बड़ा उछाल देखने को मिला है। आज शेयर बाजार खुलते ही बंपर उछाल देखने को मिली। सेंसेक्स 2621 अंकों की तूफानी बढ़त के साथ 76583 के लेवल पर खुला है। सेंसेक्स पर सभी स्टॉक्स हरे निशान पर दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एलएंडटी में 7 फीसदी से अधिक की तेजी रही। सबसे कम बढ़त टेक महिंद्रा में 1.40 फीसदी तक की देखी गई।
निफ्टी 807 अंकों की उछाल के साथ 23337 पर खुला। दोनों इंडेक्स अब तक के सबसे अधिकतम लेवल पर खुले। सेंसेक्स 76738 के ऑल टाइम हाई को छूने के बाद अभी 2116 अंक ऊपर 76077 के लेवल पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 638 अंकों की उछाल के साथ 23169 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
आज कोई स्टॉक लाल नहीं हुआ
आज निफ्टी टॉप गेनर्स में अडानी पोर्टस (Adani Ports) करीब पैने 9 फीसद ऊपर, अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) करीब 7 फीसद ऊपर, पावर ग्रिड साढ़े छह फीसद ऊपर, श्रीराम फाइनेंस 6 फीसद से अधिक और एनटीपीसी 5 फीसद ऊपर टेड कर रहे हैं। स्टॉक कोई भी लाल नहीं है।
एशियाई बाजार में भी हुई तेजी
बात करें एशियाई बाजार की तो सोमवार को वॉल स्ट्रीट पर तेजी देखी गई। एशिया-प्रशांत शेयरों के MSCI के सबसे बड़े सूचकांक में 0.3% कीबढ़ोतरी देखनेको मिली। यह बीते सप्ताह 2.5 तक गिरा था। इसके अलावा जापान के निक्केई 225 में 1.01 फीसदी की तेजी देखी गई है। टॉपिक्स सूचकांक में 1.02 प्रतिशत का उछाल दर्ज हुआ। दूसरी तरफ दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.26 प्रतिशत बंपर तेजी और कोसडैक में 0.42 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
*********************
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
अन्य जरुरी खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।