Maha Shivratri Business Idea : देवों के देव महादेव अनादि हैं, अनंत हैं चिरकाल से ही उनकी महिमा का गुणगान चारों दिशाओं में फैला हुआ है। महादेव के भक्त उनकी कृपा पाप्त करने के लिए अलग अलग तरिकों से पूजा प्रार्थना करते हैं। साथ ही ऐसी -ऐसी पूजन सामाग्री का प्रयोग करतें कि जो दुर्लभ तो हैं ही इनका फल भी अत्यधिक लाभदायक होता है। तो आज हम यहां आपको बता रहें हैं ऐसा कमाल का आइडिया जिसको पढ़ने के बाद आप आज से ही यह बिजनेस स्टार्ट कर देंगें।
यह भी पढ़ें Maha Shivratri 2024: ऐतिहासिक हैं जयपुर का यह शिव मंदिर, पहले मंदिर फिर आया शहर
आप अगर बेरोजगार हैं और आपके पास फिलहाल कोई काम नहीं है, तो आप ये बिजनेस (Maha Shivratri Business Idea) करके आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि जिस बिजनेस के बारे में हम आपको आज बता रहें हैं वो कोई ज्यादा इनवेस्टमेंट करने वाला बिजनेस नहीं हैं। इस बिजनेस को आप थोड़े से पैसे लगाकर ही शुरु कर सकते हैं। जी हां ये बिजनेस है धूप-अगरबत्ती का बिजनेस।
यह भी पढ़ें 200 साल बाद Mahashivratri पर बनेगा दुर्लभ संयोग, नौकरी के साथ मिलेगी सपनों की रानी
आज के समाज में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की ही है। आज ना तो कहीं नौकरी है ना ही लोगों के पास इतना पैसा कि वो एक छोटा सा स्टार्टअप शुरु कर पाएं। साथ ही पढ़े लिखे युवा को कोई छोटी नौकरी मिल भी जाए तो करना ही नहीं चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए लाएं हैं अगरबत्ती और लोबान के साथ धूपबत्ती का बिजनेस करने का आइडिया। ये बिजनेस आप घर पर बैठकर और घर से बाहर भी कर सकते हैं।
ऐेसे शुरु करें बिजनेस
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आप अपने शहर के मेन मार्केट की बड़ी थोक की दुकानों का पता लगाएं। इसके लिए आप ऐसी दुकानों को खोजें जहां पूजा सामग्री मिलती हो। इसके बाद आप यहां से बल्क में अगरबत्ती और लोबान को खरीद लें। इसके अलावा आप अगरबत्ती की फैक्ट्री से भी कांटेक्ट कर सकते हैं। जहां से आप बड़े ही सस्ती कीमत में ये अगरबत्ती के पैकेट्स खरीद सकते हैं। फिर आप इनको उचित दामों में मदिंर के बाहर एक छोटी सी स्टोल लगाकर बेच सकते हैं। इसके साथ ही आप इनको आसानी से ऑनलाइन भी बेच सकतें हैं। अपने दोस्तों रिश्तेदारों के वाट्सअप पर भी उचित तरिके से बेच सकते हैं। शिवरात्रि (Maha Shivratri Business Idea) पर किया गया ये बिजनेस आपके लिए निश्चिंत ही फायदेमंद साबित होगा। और आपको फायदा ही फायदा होगा।