Sona Chandi Ka Aaj Ka Bhav: आज लगातार तीसरे दिन भी जेवराती सोने और 24 कैरट सोने के भावों में गिरावट का रुख रहा। चांदी के भावों में आज भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ। जानिए राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित देश के प्रमुख महानगरों में सोने-चांदी के लेटेस्ट भावों के बारे में
ये हैं आज जयपुर सहित प्रमुख महानगरों में सोने के भाव (Sona Ka Aaj Ka Bhav)
मार्केट रिपोर्ट्स के अनुसार आज 100 रुपए प्रति 100 ग्राम तक की कटौती रही। पिछले तीन दिन में सोने पर 300 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आ चुकी है। जेवराती या 22 कैरट सोने का औसतन भाव 53,900 रुपए प्रति दस ग्राम रहा जबकि 24 कैरट सोना 58,800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा।
यह भी पढ़ें: अमित शाह का मास्टर प्लान: रण में उतारे 44 दिग्गज, पायलट के गढ़ में भेजा ये गुर्जर नेता
आज 22 कैरट सोने का भाव जयपुर, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, पुणे, पटना, वारंगल, राउरकेला, त्रिची, इंदौर में 53,890 रुपए प्रति दस ग्राम बिक रहा है। चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोयंबटूर, अमरावती, मदुरई, वेल्लोर, काकीनाडा, कोल्हापु, लातूर, मोहाली में जेवराती सोना 54,100 रुपए प्रति दस ग्राम बिक रहा है।
इसी तरह 24 कैरट सोना दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, जयपुर, कानपुर, नोएडा, लखनऊ, पटना, वारंगल, राउरकेला, पुणे, त्रिची, इंदौर में 58,940 रुपए प्रति दस ग्राम बिक रहा है। कोयंबटूर, चेन्नई, वेल्लोर, हैदराबाद, लातूर, काकीनाडा, बेंगलुरु, अमरावती, मदुरई, कोल्हापुर, मोहाली में जेवराती सोना 59,020 रुपए प्रति दस ग्राम बिक रहा है।
यह भी पढ़ें: अक्टूबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें महीने का पूरा बैंक होलीडे कैलेंडर
राजस्थान तथा अन्य राज्यों के महानगरों में ये हैं चांदी के लेटेस्ट भाव (Chandi Ka Aaj Ka Bhav)
चांदी के भावों में आज कोई विशेष फेरबदल नहीं हुआ है। सिल्वर का औसतन भाव आज 73,800 रुपए प्रति किलोग्राम है। शहरों की बात करें तो जयपुर, दिल्ली, कोलकाता, बैंगलोर, लखनऊ, पटना, नागपुर, चंडीगढ़, सूरत, नासिक, राजकोट, कानपुर, आगरा, कोल्हापुर में चांदी के भाव 73700 रुपए प्रति किलो है। चेन्नई, हैदराबाद, केरल, कोयंबटूर, भुवनेश्वर, अमरावती, वारंगल, कुंभकोणम में चांदी 76,500 रुपए प्रति किलो तक है।