Tata Motors : टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर में बुधवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है। टाटा मोटर्स का शेयर आज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 5.58% गिरावट के साथ 978.30 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। टाटा मोटर्स में गिरावट की बड़ी वजह जेएलआर की डिमांड में कमी आने की आशंका है। ऑर्डर बुक प्री-कोविड लेवल के नीचे आ गई है।
ग्लोबल ब्रोकरेज यूबीएस ने दी बेचने की सलाह
कमजोर आउटलुक को देखते हुए ग्लोबल ब्रोकरेज यूबीएस ने Tata Motors पर ‘सेल’ की सलाह दी है। वहीं बीएमडब्ल्यू ने चीन के बाजार को लेकर अपने गाइडेंस को घटाया है, जो एक बड़ा संकेत है। यूबीएस ने टाटा मोटर्स पर बिकवाली की सलाह को बनाए रखते हुए प्रति शेयर टारगेट प्राइस 825 रुपये तय किया है। 10 सितंबर 2024 को कंपनी के शेयर 1036 रुपये पर बंद हुए थे। इस तरह मौजूदा भाव के मुकाबले शेयर की कीमत लगभग 20 फीसदी तक गिर सकती है।
यह भी पढ़ें : Bajaj Housing Finance IPO : लिस्टिंग पर होगी पैसों की बारिश, 9 सितंबर से ओपन हुआ इश्यू, जानें पूरी डिटेल्स
आर्डर बुक प्री-कोविड लेवल से नीचे आया
ब्रोकरेज फर्म यूबीएस का कहना है कि ग्लोबल डिमांड खासकर चीन में सुस्ती की आशंका है। रेंज रोवर स्पोर्ट पर डिस्काउंट में बड़ा उछाल देखने को मिला है और आगे भी डिस्काउंट्स बढ़ने का अनुमान है। वहीं एल्युमीनियम सप्लायर के यहां बाढ़ के कारण निकट भविष्य में डिलीवरी पर प्रभाव पड़ेगा। नए मॉडलों की मांग भी नरम पड़नी शुरू हो गई है, और ऑर्डर बुक प्री-कोविड स्तर से नीचे आ गई है।
BMW का गाइडेंस घटना टाटा मोटर्स को बड़ा झटका
कार बेचने वाली दिग्गज कंपनी बीएमडब्ल्यू ने 2024 की गाइडेंस घटाई है। जिसकी वजह से इबीट मार्जिन को 8-10% से घटाकर 6-7% किया है। ब्रोकरेज ने ROCE (रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड) को 15-20% से घटाकर 11-13% करने का अनुमान लगाया है। पिछले साल की तुलना में PBT (प्रॉफिट बिफोर टैक्स) में भारी गिरावट की उम्मीद है। इसके अलावा, पिछले वर्ष की तुलना में डिलीवरी में भी थोड़ी कमी की संभावना है, जबकि पहले थोड़ी बढ़ोतरी की गाइडेंस दी गई थी। बीएमडब्ल्यू द्वारा गाइडेंस घटाने की प्रमुख वजह चीन में गाड़ियों की कमजोर मांग है। हालांकि सरकार ने कंज्यूमर सेंटीमेंट को सुधारने के प्रयास किए हैं, फिर भी बाजार में सुधार की कमी देखी जा रही है। बीएमडब्ल्यू को 15 लाख गाड़ियों के ब्रैकिंग सिस्टम में खराबी के कारण इन्हें रिकॉल करना पड़ा है। इसका प्रभाव ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कई कंपनियों पर भी पड़ेगा।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।