जयपुर। 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने बिजनेस को लेकर ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है. दरअसल, UAE के शहर दुबई में एक भारतीय शख्स की 12 वर्षीय बेटी ने पैसे कमाकर Apple iPhone 14 खरीदा है. 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली बियांका जेमी वारियावा नाम इस बच्चे अपने बनाए ब्रेड स्कूल में बेचकर सिर्फ 6 हफ्तों में 3 हजार दिरहम यानि 67 हजार 362 रुपये कमा डाले. उनके ब्रेड को स्कूल के बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी पसंद किया.
UNHRC में दलित स्टूडेंट रोहिणी ने गाड़े झंडे, मोदी सरकार ने दिए 1 करोड़
दरअसल, बियांका को आईफोन बहुत पसंद है और वो चाहती थीं कि उनके पास भी ये फोन हो. लेकिन उनके माता-पिता के पास उतने अधिक पैसे नहीं थे जिससे वो अपनी बेटी को आईफोन खरीद कर दे सकें. फरवरी में एक दिन बियांका की मां जेमिनी वारियावा ने उन्हें लंच में ब्रेड पैक करके दिया जो उन्होंने अपने हाथों से बनाया था. ब्रेड बियांका के दोस्तों को खूब पसंद आया.
हर लड़की चाहती है अपने पार्टनर से ये 4 चीजें, मिल जाए तो जिंदगीभर देती हैं साथ
बियांका ने बताया कि मेरे दोस्तों को ब्रेड का स्वाद और उसका फूलना बहुत पसंद आया. उन्हें ब्रेड इतना स्वादिष्ट लगा कि उन्होंने मुझसे अगले दिन फिर वो ही लाने के लिए कहा. इसके बाद बियांका के दिमाग में एक आइडिया आया कि क्यों न वो खुद से ब्रेड बनाकर स्कूल में बेचे.
कृष्ण की धुन में भक्तिमय हुआ माहौल
बचपन शौक ने बढ़ाया आगे
आपको बता दें कि यूएई में बियांका के माता-पिता दोनों बेकर हैं. उन्होंने दुबई के पांच सितारा होटलों में काम किया हुआ है. बियांका उन्हें ब्रेड बनाते देखकर बड़ी हुई हैं और वो भी अकसर बेकिंग में अपने माता-पिता की मदद करती है.
मैरिटल रेप पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई; क्या कहा सॉलीसीटर जनरल ने?
माता-पिता खुश
जब बियांका के माता-पिता को अपनी बेटी के इस बिजनेस आइडिया के बारे में पता चला तो वो बेहद खुश हुए. उनके पिता जेमीभाई वारियावा ने उन्हें 100 दिरहम (2 हजार 245 रुपये) दिए और कहा कि वो इन पैसों के साथ अपनी शुरुआत करें. इसके साथ ही बियांका की मां ने उन्हें अलग-अलग तरह का ब्रेड बनाना सिखाया.
101 साल की बुजुर्ग महिला ने लंदन से ली डिग्री, ये 5 कारण बने ताकत
ऐसे कमाए पैसे
हालांकि, अपने बिजनेस को लेकर बियांका स्कूल में पहले दिन थोड़ी निराशा हाथ लगी जब केवल दो ब्रेड ही बिके. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और स्कूल में ब्रेड बेचना जारी रखा. वो 10 दिरहम (224 रुपये) में चार ब्रेड बेचती थी. इसके बाद देखते ही देखते बियांका के ब्रेड की लोकप्रियता स्कूल में बढ़ गई और हर दिन उन्हें 60 पीस ब्रेड के ऑर्डर मिलने लगे. फिर क्या था कारवां बढ़ता गया और लोग साथ आते गए.