जयपुर। यासन्स केमेक्स केयर लिमिटेड कंपनी (Yasons Chemex Care Ltd ipo share price value) के शेयर आज बुधवार 16 अगस्त को धड़ाम से गिरते हुए NSE पर 4% तक गिरकर 35.05 रुपए पर पहुंच गए है। ये Share पिछले हफ्ते गुरुवार को NSE SME Exchange पर डिस्काउंट के साथ लिस्ट किये गए थे लेकिन तब इस कंपनी का Share Price ₹32 प्रति शेयर पर लिस्ट किया गया था। लेकिन इसमें सबसे खास बात ये है की यह इसके आईपीओ प्राइस ₹40 से 20% कम था।
यह भी पढ़ें : Stock Market : कंगाल हो गए इस Share में पैसा लगाने वाले, एक ही झटके में इतना गिरा भाव
Share में लगातार गिरावट आ रही
अगर आप भी Share Market में नए है और आपने हाल ही में आये किसी IPO में पैसा लगाया है तो आपके एक बुरी खबर हो है। क्योंकि, कुछ समय पहले ही यासन्स केमेक्स केयर कंपनी के शेयरों (Yasons chemex care ltd share price) की लिस्टिंग Stock Market में की गयी थी लेकिन इस Share में लगातार गिरावट आ रही है।
यह भी पढ़ें : भारत में बैन होगा आधार कार्ड? अब कैसे मिलेगा सरकार की योजनाओं का लाभ
आईपीओ का प्राइस बैंड ₹40 प्रति इक्विटी शेयर
आपको बता दें कि इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार 24 जुलाई 2023 को खुला था और बुधवार 26 जुलाई 2023 को बंद हुआ था और कंपनी की तरफ से आईपीओ का प्राइस बैंड ₹40 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया था। हालांकि, अब इस कंपनी के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है जिसको लेकर निवेशकों में मायूसी छायी हुई है।
यह भी पढ़ें : सामने आया JioBook का कनेक्शन! जानिए लैपटॉप बैन से अंबानी को नुकसान होगा या फायदा
ये है यसन्स केमेक्स केयर लिमिटेड की वेल्यू
यसन्स केमेक्स केयर लिमिटेड एक भारतीय गैर-सरकारी कंपनी है। यह एक सार्वजनिक कंपनी है जिसको 'शेयरों द्वारा सीमित कंपनी' के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इस कंपनी की अधिकृत पूंजी 500.0 लाख रुपये है और 50.0% चुकता पूंजी यानी 250.0 लाख रुपये है। यह कंपनी प्रमुख रूप से विनिर्माण (धातु और रसायन, और उसके उत्पाद) व्यवसाय में है।
यह भी पढ़ें : तैयार रहें! टमाटर के बाद अब रुलाएगा प्याज! इतने बढ़ सकते हैं भाव
यहां रजिस्टर्ड है यसन्स केमेक्स केयर लिमिटेड
कंपनी अहमदाबाद (दिल्ली) रजिस्ट्रार कार्यालय में पंजीकृत है। यासन्स केमेक्स केयर लिमिटेड का पंजीकृत पता हाउस नंबर 492ए, फ्लोर 1, ब्लॉक-डब्ल्यूजेड, गांव बसई दारापुर, नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली-110015, डीएल है।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…