Whatsapp अपने यूजर्स को अट्रेक्ट करने के लिए लगातार नए फीचर अपडेट कर रहा है। अभी तक वॉट्सएप पर ग्रुप बनाकर या कम्युनिटी के जरिए ही लोगों को बिजनेस करते देखा होगा लेकिन जल्द ही इस लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप पर व्यापारी अपनी दुकान भी चला सकेंगे।
व्यापारियों को मिलेगी ट्रेनिंग
भारत में Whatsapp बिजनेस को पॉपुलर करने के लिए कंपनी ने व्यापारियों की बड़ी संस्था कैट के साथ करार किया है। इसमें देश के 1 करोड़ व्यापारियों को वॉट्सएप पर व्यापार करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। पहले चरण में 17 शहरों के 10 लाख व्यापारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। ट्रेनिंग करने वाले व्यापारियों को 11 भाषाओं में प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
घर बैठे दुकान से मंगा सकेंगे सामान
इसके बाद व्यापारी वॉट्सएप पर अपनी दुकान चला सकेंगे। यूजर्स दुकान से सामान मंगा सकेंगे और साथ ही भुगतान भी कर सकेंगे। व्यापारियों के लिए इसमें अच्छी बात यह है कि इसके जरिए वो सामान का प्रचार-प्रसार भी कर सकेंगे।
इससे पहले वॉट्सएप पर वीडियो कॉल में भी एक नया फीचर जोड़ा गया। जब वीडियो कॉल करते हैं तो इसमें स्क्रीन शेयर करने का ऑप्शन मिलता है। अगर आपके फोन में कोई दिक्कत हो तो स्क्रीन शेयर के जरिए तुरंत समाधान कर सकते हैं। साथ ही उसे यह भी पता चलेगा कि आप आप वीडियो कॉल के साथ फोन में क्या चला रहे हैं।