जयपुर। आज के समय में हर कोई Online Food Order करता है। इसके लिए Zomato और स्विगी जैसे प्लेटफॉर्म का यूज किया जाता है। भारत में Online Food Order के लिए अधिक लोकप्रिय एप Zomato ही है। लेकिन, अब जोमेटो से खाना मंगवाना महंगा हो चुका है। क्योंकि Zomato ने अब मैंडेटरी प्लेटफॉर्म फीस 3 रुपए से बढ़ाकर 4 रुपए कर दी है। यह नई नई फीस यूजर्स से 1 जनवरी से वसूली जा रही है। जोमेटो ने अपना मार्जिन बढ़ाने के लिए यह फीस लेना शुरू किया है।
मार्जिन बढ़ाने में लगा Zomato
Zomato जैसे Online Food Order प्लेटफॉर्म अपना मार्जिन बढ़ाने के लिए प्लेटफॉर्म फीस वसूलते हैं। इसमें ऐड रेवेन्यू, डिलीवरी चार्ज और रेस्टोरेंट से मोटा कमिशन भी शामिल होता है। कंपनी की तरफ से यह बढ़ोत्तरी सिर्फ 33 फीसदी शहरों के लिए लागू की गई है। आपको बता दें कि Swiggy भी ऐसी ही प्लेटफॉर्म फीस वसूलती है।
यह भी पढ़ें : Facebook पर आया Link History फीचर, करेगा बड़ी समस्या का समाधान
हर यूजर को देनी होगी फीस
Zomato ने Online Food Order पर यह फीस प्रत्येक यूजर के लिए बढ़ाई है। Zomato Gold सब्सक्रिप्शन वालों को भी यह फीस देनी होगी। Zomato के ही दूसरे प्लेटफॉर्म Blinkit ने नव वर्ष की शाम को सबसे ज्यादा ऑर्डर प्राप्त किए थे।
यह भी पढ़ें : Virtual Gangrape से डरी लड़कियां! सेफ्टी के लिए ध्यान रखें यह बात
इसलिए वसूलते हैं प्लेटफॉर्म फीस
Blinkit के CEO अलबिंदर ढींडसा ने कहा है हमारी कंपनी ने 1 दिन में सबसे ज्यादा ऑर्डर डिलीवर किए। इसमें सॉफ्ट ड्रिंक और टॉनिक वॉटर भी शामिल है। Blinkit के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अकशंत गोयल ने कहा कि ये छोटी फीस कंपनी की इकोनॉमी को बेहतर बनाने में सहायता करती है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी कोशिश रहेगी की यूजर्स को कम कीमत में खाना डिलीवर कराया जाए। प्लेटफॉर्म फीस फूड डिलीवरी के मामले में अहम रोल अदा करती है।