odisha sub- ordinate staff selection commission: की ओर से करीब 3 हजार वैकेंसीज निकाली गई हैं। लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर, फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड के खाली पदों के लिए विभाग की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए उम्मीदवार 26 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। जो ऑफिशियल वेबसाइट osssc.gov.in पर जाकर किया जा सकता है।
वैकेंसी
लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर के 719 पद, फॉरेस्टर के 316 पदों पर,
फॉरेस्ट गार्ड के 1677 पदों पर भर्ती की जानी है।
ये भी पढ़ें: देश सेवा के साथ 12 वीं पास को मिलेगी सवा लाख सैलरी
सैलरी
इस पद के लिए सैलरी करीब 20 हजार से लेकर 26 हजार होगी।
एजुकेशनल डिग्री
लाइवस्टॉक इंस्पेक्टर के लिए पशुपालन विभाग, डेयरी—पोल्ट्री या मीट और एनिमल प्रोडक्शन में किसी तरह का वोकेशनल कोर्स और 12वीं पास।
फॉरेस्ट गार्ड के लिए 10वीं पास
फॉरेस्टर के लिए विज्ञान और 12 वीं पास होने के साथ कम्प्यूटर की जानकारी
ये भी पढ़ें: असम राइफल्स देगा नौकरी, 10 वीं पास करें अप्लाई
एज लिमिट
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए 18 वर्ष से 37 वर्ष की उम्र रखी गई है। महिलाओं के लिए 5 साल की छूट भी उम्र में इस पद के लिए दी जा रही है। साथ में एससी, एसटी, एसईबीसी को भी 5 साल की छूट दी जा रही है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 10 साल की छूट देय होगी।
ऐसे होगा सलेक्शन
पद के लिए चयनित होने के लिए लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण होगा। यह आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://www.osssc.gov.in/ पर किए जाएंगे।