SSB SI Recruitment: सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स में एसआई बनकर देश की सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। एसएसबी ने एसआई की भर्ती के लिए 111 पदों का विज्ञापन जारी किया है। सशस्त्र सीमा बल, गृह मंत्रालय की ओर से उप निरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। एसएसबी एसआई भर्ती में आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर आवेदन किया जा सकता है।
एसएसबी के इस भर्ती में 111 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी। एसएसबी एसआई भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञापन प्रकाशित होने के 30 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को यह भी सलाह दी गई है कि वे आवेदन से पूर्व शर्तों की विस्तृत जानकारी जरूर लें।
पॉयोनियर उप निरीक्षक 20 पद
ड्राफ्ट्समैन उप निरीक्षक 3 पद
संचार उप निरीक्षक 59 पद
महिला नर्स उप निरीक्षक 29 पद
आवेदन के लिए योग्यता
जो अभ्यर्थी एसएसबी एसआई भर्ती में भाग लेना चाहते हैं उनकी योग्यता 10वीं और 12वीं मांगी गई है। साथ में बताई गई डिग्रियां भी यहां बताना जरूरी है। उम्र 18 से 30 वर्ष मांगी गई है। वहीं सैलरी 35400 से 112400 तक दी जाएगी।
भर्ती प्रक्रिया शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड दिया जाएगा। पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा ली जाएगी। बाद में लिखित परीक्षा होगी। शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल में मौका दिया जाएगा।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…