10th pass BTSC vacancies: 10वीं पास के साथ ITI का सर्टिफिकेट है तो एक बार फिर से तैयार हो जाइए। सरकारी नौकरी का सपना पूरा हो सकता है। बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन में ट्रेड इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए 20 अक्टूबर 2023 से आवेदन एक बार फिर से शुरू हो रहे हैं। पहले भी इस भर्ती के लिए 4 जुलाई से आवेदन शुरू हुए थे। जिसकी आखिरी तारीख 3 अगस्त थी। जो लोग पहले ही भर्ती के लिए एक बार आवेदन कर चुके हैं उनके दोबारा आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा।
Indian Army Bharti: 12 th पास छात्र अब इंडियन आर्मी ऐसे बनेंगे अफसर
BTSC आईटीआई इंस्ट्रक्टर के 1279 पद वैकेंसी
मशीनिस्ट 20
रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग टेक्नीशियन 13
कार्यशाला गणना एवं विज्ञान 166
इंजीनियरिंग ड्राइव 97
सर्वेक्षक 4
सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव 120
ड्राफ्ट्समैन सिविल 13
मैकेनिक डीजल 88
प्लंबर 38
टेक्नीशियन इलेक्ट्रॉनिक्स 2
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 133
वेल्डर 100
प्लंबर 38
इलेक्ट्रीशियन 178
एजुकेशनल डिग्री
इस पद के लिए आवेदन करने के लिए 10वीं के साथ ही संबंधित ट्रेड में ITI पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
स्टेट काउंसिल फॉर टेक्निकल एंड वोकेशनल ट्रेंनिंग सर्टिफिकेट।
टीसीएस की फ्रैशर्स को खुशखबरी, 40,000 कर्मचारियों को हायर करेगी कंपनी
एज लिमिट
अनारक्षित वर्ग के लिए 37 वर्ष व अनारक्षित महिला वर्ग के लिए 40 वर्ष पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और एससी—एसटी के लिए 42 वर्ष, पीडब्ल्यूडी 47 वर्ष आयु सीमा रखी गई है।
फीस
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 600 रुपए और एससी, एसटी और महिला (बिहार) के लिए 150 रखी गई है।
सैलरी
बिहार में जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद के लिए 9,300 रुपये से 34,800 रुपये तक सैलरी दी जाएगी।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
बिहार तकनीकी सेवा आयोग में अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है।