Bhajanlal Sarkar : राजस्थान में सरकारी नौकरियों का पिटारा खुल गया है जिसके तहत भजनलाल सरकार 1 लाख पदों की भर्तियां करने जा रही है। इसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने ऐलान किया है। सीएम ने सरकारी नौकरियों के एक लाख पद भरने की बात कही है जिसें इसी साल पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार युवाओं को रोजगार दिलाने का हर प्रयास कर रही है। इसके साथ ही सरकार ओलंपिक गेम्स में अपनी हिस्सेदारी भी बढ़ाने जा रही है जिसके लिए स्पोर्ट्स की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में हुए पेपर लीक और ERCP में हुई देरी को लेकर कांग्रेस की पिछली अशोक गहलोत सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने ईआरसीपी को लंबित करने का काम किया। वहीं, भाजपा सरकार द्वारा पूर्वी राजस्थान में किसानों की मदद करने और पेयजल पहुंचाने के लिए ईआरसीपी को गति दी जा रही है।
यह भी पढ़े : घर में AC है तो 50 पौधे लगाने होंगे, बाइक और कार मालिकों को भी दिया सरकार ने टारगेट
मुख्यमंत्री ने दौसा के डूंगरपुर में इस साल के संशोधित बजट में की गई घोषणाओं पर आयोजित बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पेपर लीक मामले से जुड़े आरोपियों की धड़ पकड़ और त्वरित जांच के लिए एसआईटी गठित की।
सीएम ने कहा कि राजस्थान सरकार गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के उत्थान के लिए समर्पित है और संशोधित बजट एक समावेशी बजट है। ईआरसीपी पूर्वी राजस्थान के किसानों के लिए पीने के पानी और सिंचाई की समस्या का समाधान करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना (एकीकृत पीकेसी-ईआरसीपी) के लिए हस्ताक्षर किए गए हैं।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…