जयपुर। अब एक ऐसा जॉब ऑफर आया जिसको लेकर दुनिया में हर कोई हैरान है और उसें पाना चाहता है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली ब्रिटिश महिला ने अपने घर पर मौजूद बड़ी और जहरीली मकड़ी को निकालने के लिए 50 डॉलर देने की पेशकश की है. इसके बाद उसके घर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई. ये लोग सिडनी के कूगी इलाके में पाई जाने वाली शिकारी मकड़ी को पकड़ने आए हुए हैं, जो जहरीली होने की वजह से इंसानों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है. हालांकि इन लोगों में से ज्यादातर पहले से डरी सहमी महिला का मजाक उड़ाने और तमाशा देखने की नियत से आए थे.
वायरल हुई जॉब पोस्ट
खबर है कि इस जॉब को ऑफर करने वाली महिला ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि मुझे अपने घर से मकड़ी भगाना है और जो इस काम को करेगा उसे वह इसके बदले मुंहमागे पैसे देगी. लोगों के मिले जुले रिएक्शंस के बाद लोगों ने इस काम के लिए पैसे पूछे तो उसने कहा कि उनके रूम में मौजूद मकड़ी काफी बड़ी है, इसलिए मैं इस काम को करने वाले शख्स को 50 डॉलर यानी 4 हजार रुपये नकद दूंगी.
पुलिस भी कर रही कोशिश
इस महिला को उम्मीद थी कि उसकी पोस्ट को मिल रहे जबरदस्त रेस्पांस की वजह से उसकी परेशानी जल्द ही दूर हो जाएगी. लेकिन जब घंटों बाद भी कोई इनाम के लालच या मदद के नाम पर घर के अंदर नहीं आया तो उसने पुलिस को फोन किया. हालांकि स्थानीय पुलिस ने भी उस महिला की फौरन कोई मदद नहीं की. सूचना देने के कई घंटे बाद पुलिस उसके घर पर पहुंची.
ऐसा रहा जॉब ऑफर
इस स्टोरी के आखिर में क्या हुआ? इसके बारे में इस महिला ने दोबारा कोई पोस्ट नहीं की. लेकिन उसके जॉब ऑफर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. कोई इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर रहा है तो कोई इसे शेयर करता नजर आया. एक यूजर ने लिखा, 'इतनी खतनाक मकड़ी को पकड़ने के लिए अगर 500 डॉलर दिए जाते तो मैं आपका काम कर सकता था पर इस बार के लिए सॉरी.'
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…