Career in Wine Industry: प्राचीन समय से ही वाइन उद्योग एक आकर्षक और जबरदस्त मुनाफे वाला बिजनेस रहा है। वाइन इंडस्ट्री युवाओं को वाइन प्रोडक्शन, मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और हॉस्पिटेलिटी के शौकीन युवाओं के लिए विविध कॅरियर के अवसर प्रदान करता है। ग्लोबली हाई क्वालिटी वाइन की बढ़ती डिमांड के चलते इस सेक्टर में करियर बनाना सेटिस्फेक्शन देने वाला और फाइनेंशियली दोनों तरह तरह फायदेमंद हो सकता है। यहां आप जानेंगे कि किस तरह इस सेक्टर से जुड़ कर आप एक शानदार लाइफ जीने का सपना पूरा कर सकते हैं।
जरूरी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन
वाइन इंडस्ट्री में करियर शुरू करने के लिए एजुकेशन सबसे पहली जरूरी क्वालिटी है। बहुत सी यूनिवर्सिटीज और इंस्टीट्यूट अंगूर की खेती (Grape Farming), ओएनोलॉजी (Wine Production), वाइन मैनेजमेंट सेक्टर और वाइन डिस्ट्रीब्यूशन में स्पेसिएलाइज्ड कोर्सेज ऑफर करते हैं। इनके जरिए युवा इस फील्ड में अपना पहला कदम रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: परफ्यूम इंडस्ट्री में करें जॉब, मिलेगा नाम और पैसा
एक्सपीरियंस और एक्सपर्टाईज हासिल करें
वाइन उद्योग में एक्सपीरियंस की वैल्यू है। वाइन प्रोडक्शन, मार्केटिंग मैनेजमेंट, क्वालिटी कंट्रोल और डिस्ट्रीब्यूशन के विभिन्न पहलुओं में एक्सपर्टाईज प्राप्त करने के लिए वाइनयार्ड, वाइनरी या वाइन कंपनियों या हॉस्पिटेलिटी सेक्टर में इंटर्न के रूप में काम करना आपके लिए लाभकारी हो सकता है।
वाइन इंडस्ट्री में विभिन्न क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें अंगूर उगाना, वाइन बनाना, वाइन मार्केटिंग, बिक्री, डिस्ट्रीब्यूशन और मार्केटिंग शामिल हैं। अपनी रुचि के किसी विशिष्ट क्षेत्र की पहचान करने और उसमें विशेषज्ञता हासिल करने से करियर की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। इसके बाद आप अपनी योग्यता और रुचि के हिसाब से वेटर से वाइनयार्ड मैनेजर तक कुछ भी बन सकते हैं।
सोशल नेटवर्किंग से उठाएं लाभ
वाइन उद्योग में करियर को आगे बढ़ाने में नेटवर्किंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सोशल मीडिया और लिंक्डइन पर आप दूसरे वाइन प्रोफेशनल्स से जुड़ सकते हैं। इस सब्जेक्ट पर होने वाली विभिन्न सेमिनार्स में भी आप पार्टिसिपेट कर सकते हैं। इसके साथ ही इस फील्ड में रहने वाले लोगों से ऑफलाइन जान-पहचान बना कर भी आगे बढ़ा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Career in Pharmacy: ब्राइट फ्यूचर है फार्मेसी में, ऐसे मिलेगी जॉब्स
अपने आपको अपडेट करते रहें
वर्तमान में वाइन इंडस्ट्री लगातार ग्रो कर रही है। ग्राहकों की डिमांड और क्वालिटी एक्सपेक्टेशन दोनों ही बढ़ रहे हैं। ग्रेप फार्मिंग से लेकर वाइन डिस्ट्रीब्यूशन तक हर जगह टेक्नोलॉजी के सहयोग से नए इनोवेशन हो रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप भी अपने आपको समय के अनुसार अपडेट करते रहें। ऐसा करने पर आपका कॅरियर ज्यादा तेजी से ग्रो करेगा।
वाइन इंडस्ट्री में अवसर (Career in Wine Industry)
इस सेक्टर में आप वेटर से लेकर मैनेजर तक का रोल निभा सकते हैं। इस सेक्टर में जॉब की कमी नहीं है। यदि खुद का व्यवसाय करना चाहते हैं तो उसके लिए भी यहां पर पर्याप्त अवसर है। आप बुटीक वाइनरी, वाइन बार, वाइन इम्पोर्ट/ एक्सपोर्ट बिजनेस, या वाइन कंपनी स्थापित कर सकते हैं।