CG Police CAF Bharti 2024: छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए बंपर भर्तियों की तैयारी की जा रही है। पुलिस विभााग ही नहीं सशस्त्र बल में भी कांस्टेबल पदों पर भर्ती जारी की गई है। जहां 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बलों की भर्ती में कांस्टेबल के 133 पदों पर वैकेंसी निकाली हुई है। जिसके लिए आवेदन करने वाले www.cgpolice.gov.in पर फॉर्म भर सकते हैं।
इन पोस्ट पर होगी भर्ती
छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में आरक्षक के बैंड, श्वान दल, सहायक प्लाटून कमांडर नर्सिंग, प्रधान आरक्षक नर्सिंग, नर्सिंग असिस्टेंट, कंपाउंडर, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट और ड्रेसर के पदों पर पोस्टिंग होनी है। जहां करीब 30 हजार तक सैलरी दी जाएगी।
यह भी पढ़े:MPPSC PCS 2024 Notification: एमपी पीसीएस डिप्टी कलेक्टर और DSP पदों पर होगी भर्ती
CAF Bharti 2024
छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भर्ती के आवेदन 15 फरवरी तक किए जा सकते हैं। यह ऑफिशियल वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर किए जा सकते हैं। जिसकी सारी जानकारी नोटिफिकेशन में मिल सकती है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
CAF वैकेंसी के लिए आवेदकों की एजुकेशनल डिग्री 10वीं पास मांगी गई है। किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त सर्टिफिकेट के साथ ये फॉर्म भरा जा सकता है।
एज लिमिट
भर्ती के लिए आवेदक की एज लिमिट कम से कम 18 वर्ष मांगी गई है। जो अधिकतम 28 वर्ष तक हो सकती है। सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुसूचित जाति—जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग को एज में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
सलेक्शन पैटर्न
पदों पर सलेक्ट होने के लिए आवेदक की शारीरिक परीक्षा, शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा ली जाएगी। जिसके बाद मेरिट के आधार पर सलेक्शन किया जाएगा।
फॉर्म फीस
सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए फॉर्म फीस 200 रुपये है। अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए फॉर्म फीस 125 रुपये देने होंगे।