Coal India Limited Recruitment: की ओर से युवाओं को 1 लाख 60 हजार तक की सैलेरी पाने का मौका दिया जा रहा है। Coal India Limited खनन, सिविल और भूविज्ञान विषय रखने वालों के लिए विभाग ने मैनेजमेंट ट्रेनी के 560 पद निकाले हैं। जहां भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस भी शुरू कर दिया गया है। 2023 में इन पदों पर योग्य उम्मीदवार को कोल इंडिया (CIL) मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) के लिए नियुक्ति दी जाएगी। जिनके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर 12 अक्टूबर 2023 शाम छह बजे तक ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
यह भी पढ़े:Jaipur Railway Vacancy: खिलाड़ियों को जयपुर रेलवे में मिलेगी 81 हजार सैलरी, 15 अक्टूबर तक करें आवेदन
वैकेंसी नंबर इन्फॉरमेशन
टोटल वैकेंसी नंबर 560
माइनिंग 351
सिविल 172
जियोलॉजी 37
एज लिमिट
Coal India Limited में भर्ती होने के लिए एज 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सरकारी छूट नियमों के अनुसार ही दी जाएगी।
यह भी पढ़े: बैंक जॉब के लिए HDFC BANK vacancy है राइट च्वाइस, 10 है योग्यता
फॉर्म फीस
सामान्य/ओबीसी 1180
एससी/एसटी,पीएच कैटेगरी की फीस में छूट
क्वालिफिकेशन रिक्वायर्ड
डिग्री बीई, बीटेक, एमएससी, एमटेक
गेट 2023 में स्कोर कार्ड होना जरूरी है
यह भी पढ़े: UPSSSC ने निकाली वैकेंसी, मिलेगी 70000 सैलरी
सैलरी
इन पोस्ट के लिए 50,000 रुपये से 1,60,000 रुपये तक की सैलेरी दी जाएगी।
सलेक्शन डीटेल स्टेप वाइज
1 कैंडीडेट शॉर्टलिस्टिंग GATE-2023 स्कोर से होगा
2 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
3 मेडिकल टेस्ट
Coal India Limited, Recruitment अप्लाई डीटेल स्टेप वाइज
कैन्डीडेट coalindia.in ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज में जॉब लिंक पर जाएं।
यहां फॉर्म भरें।
नये पेज पर रजिस्ट्रेशन करें।
मांगी गई डिटेल्स भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
कैटेगिरी वाइज फीस भरकर फॉर्म सबमिट करें।
फॉर्म का प्रिंट ले कर रखें।