जयपुर।COEP Technological University आई आई टी यन नाम आते ही स्टूडेन्ट्स के चेहरे पर चमक आ जाती है। साइंस मैथ्स स्ट्रीम वाले युवाओं की Engineering First Choice होती है। जहां काॅलेज में एडमिशन की बात आती है तो आई आई टी और एन आई टी में जाना टाॅप च्वाइस होता है। वहीं अब महाराष्ट्र की एक इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी ऐसी है जहां पर प्लेसमेंट मिलना आईआईटी से कम नहीं माना जाता। यहां टेस्ट जितना टफ होता है पैकेज उतना ही अच्छा मिलता है। इसे COEP Technological University भी कहा जाता है।
राजस्थान में युवाओं के लिए शानदार नौकरी का मौका, 5 सितंबर तक करें आवेदन
कहां है यह यूनिवर्सिटी
महाराष्ट्र कीCOEP Technological University पुणे में स्थित है। इस यूनिवर्सिटी का नाम पहले कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग था। यह इंजीनियरिंग के लिए महाराष्ट्र में बहुत अच्छा नाम रखती है। यहां पिछले कुछ सालों में कई स्टूडेन्ट्स को बहुत अच्छा प्लेसमेंट मिला है। जिससे यहां की रेंकिंग में भी सुधार हुआ है।
इंजीनियरिंग का हर सेक्शन होता है कवर
पुणे की COEP Technological University महाराष्ट्र में सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, मेटॉलर्जी, कम्प्यूटर सहित कई कोर्स भी होते हैं। हर साल यहां बड़ी संख्या में छात्र दाखिला लेते हैं। बीटेक ही नहीं यहां सीओईपी से बी प्लानिंग कोर्स भी किया जा सकता है।
10 वीं पास से ग्रेजुएट की बल्ले बल्ले, 2 लाख की सैलरी कर रही इंतजार
पैकेज आईआईटी से भी अच्छा
सीओईपी टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में पिछले साल के प्लेसमेंट देखें तो ऑफिशियल वेबसाइट के आंकड़ों में 50.50 लाख का पैकेज छात्रों को प्लेसमेंट में मिला है। वहीं अन्य छात्रों को 11.35 लाख तक का प्लेसमेंट कंपनीज ने दिया है। यहां 233 कंपनियां प्लेसमेंट देने के लिए आई। यूनिवर्सिटी में साल 2020-21 का टाॅप पैकेज 37 लाख था।
ऐसे होगा एडमिशन
हायर प्लेसमेंट वाले इस कॉलेज में 80 फीसदी सीट महाराष्ट्र के युवाओं के लिए हैं। बाकी 20 फीसदी सीटें ऑल इंडिया कोटा से भरी जाती हैं।