Top Company for jobs in world: दुनियाभर में भारत के बिजनेसमैन ने अपना नाम बनाया है। देश के बड़े बिजनेसमैन्स की कंपनियों में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार भी मिलता है। लेकिन कितने लोग ये जानते हैं कि Top Company for jobs in world कौनसी हैं। दुनिया में उन कंपनियों के नाम कौन-कौनसे है जहां सबसे ज्यादा संख्या में लोग काम करते हैं। वहीं इन कंपनियों में भारतीय कौनसे नंबर पर हैं।
कौनसी है देश की सबसे बड़ी कंपनी
भारत में बड़े कारोबारियों की कमी नहीं है। इनमें कई ऐसे नाम हैं जो दुनिया के बिजनेसमैन्स में अच्छा नाम रखते हैं। इनमें से एक हैं अंबानी इंडस्ट्री के मुकेश अंबानी। इनकी रिलायंस इंडस्ट्रीज। जो भारत की सबसे बड़ी कंपनी है।
यह भी पढ़े:Coal India Limited देगा 1,60,000 रुपये तक सैलेरी, 560 सीट्स पर करें अप्लाई
भारत में है कौनसा नंबर
मार्केट के हिसाब से रिलायंस भारत के लोगों को रोजगार देने में चैथे नंबर पर है। वहीें ताजा जानकारी के हिसाब से दुनिया में इस कंपनी का नंबर 79वां है।
यह भी पढ़े:Google Winter Internship : गूगल में नौकरी का शानदार मौका, 80000 रूपये मिलेगी सैलरी, ऐसे करें आवेदन
टाॅप पर है कौनसी कंपनी
दुनिया में कौन-कौनसी कंपनियां ऐसी हैं जो सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देने का काम कर रही हैं। इनमें टाॅप पर Walmart जो करीब 20 लाख लोगों को रोजगार दे रही है। दूसरे नंबर पर Amazon है जो करीब 15 लाख से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। तीसरे नंबर पर Foxconn है जहां 8 लाख से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। चैथे नंबर पर Accenture है जो 7 लाख लोगों को रोजगार दे रही है। पांचवा नाम है Volkswagen वोल्कासवेगन को जहां करीब साढ़े छ लाख लोग रोजगार पा रहे हैं। फिर आती है भारतीय कंपनी छठे नंबर पर TCS है। यह कंपनी टाटा का हिस्सा है जहां सवा छ लाख लोगों को रोजगार मिल रहा है।