PickMyWork: कई बार आदमी चाहता है कि उसे किसी दूसरे की नौकरी न करनी पड़े बल्कि घर बैठे ही कुछ काम करके पैसे कमाएं। ऐसा करने के लिए या तो उसके पास खुद का एक मजबूत क्लाइंट बेस होना चाहिए या फिर कोई ऐसा सोर्स होना चाहिए जो लगातार काम प्रोवाइड करवा सकें। अब ऐसे कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स आ चुके हैं जिनके जरिए आप बिना ऑफिस ज्वॉइन किए ही घर से पैसा कमा सकते हैं। ‘PickMyWork’ भी ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म है।
यह भी पढ़ें: Morning News India E-Paper पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्या है ‘PickMyWork’
यह दिल्ली बेस्ड एक ऐसा पोर्टल है जिसे आप अपने फोन पर ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। यहां पर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े काम भी आसानी से मिल सकता है। सरल भाषा में कहें तो यहां पर लोन लेने-देने से लेकर इंश्योरेंस करवाने और दूसरे तमाम काम किए जा सकते हैं। ये सभी काम पार्टटाइम किए जा सकते हैं और इनके लिए आपको किसी ऑफिशियल जॉब को ज्वॉइन करने की जरूरत भी नहीं है।
कैसे काम करता है पिकमाईवर्क
यह पोर्टल एक ऐप के रुप में Android और iPhone स्मार्टफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आप भी इसे इंस्टाल कर इस पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निशुल्क है। इसके बाद आप ऐप पर उपलब्ध ट्रेनिंग वीडियोज देख कर काम करना सीख सकते हैं। यह ऐप अलग-अलग जगहों से एकसाथ बल्क में काफी सारा काम उठाता है। इसी काम को आगे फ्रीलांसर्स को देता है। आप भी इन वीडियोज को देख कर काम सीख सकते हैं और कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Career in Wine Industry: शराब के बिजनेस में बनाए कॅरियर, छापे नोट
पैसा कैसे मिलेगा
इस ऐप पर सारा काम ऑनलाइन ही होता है। ऐप पर काम करने के लिए यूजर को किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना होता बल्कि वह जितने पैसे में काम लेता है, वो पूरा पैसा ही यूजर को मिलता है। ऐप की CSO काजल मलिक के अनुसार इस ऐप पर कमीशन काटकर ही किसी टास्क का पैसा दिखाया जाता है। इस तरह जितने में आप काम लेते हैं, वही पैसा यूजर को मिलता भी है। यदि किसी तरह की कोई दिक्कत आती भी है तो इस कस्टमर केयर पर फोन कर प्रॉब्लम दूर की जा सकती है।