पढ़ाई कम है और नौकरी शानदार चाहिए तो राजस्थान हाइकोर्ट की यह नौकरी आपके लिए रास्ता देख रही है। राजस्थान हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इस जारी नोटिफिकेशन के अनुसार सिर्फ 12 पास को 1 लाख से ज्यादा का वेतन दिया जाएगा। इन पदों के लिए विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत 2023 में स्टेनोग्राफर के 277 पदों के लिए भर्ती मांगी गई है। इन पदों पर 31 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं।
विभाग की ओर से इस पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता 12 रखी गई है। उम्मीदवार राजस्थान उच्च न्यायालय की बताई गई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 1 अगस्त 2023 से 30 अगस्त 2023 तक अपना फाॅर्म भर सकता है। जिसमें महिला और पुरुष दोनों भी उम्मीदवार नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पोस्ट के लिए चयन लिखित परीक्षा और स्टेनो टाइपिंग टेस्ट के बाद किया जाएगा। मेरिट सूची के आधार पर यह चयन प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
शाहरुख और करण की दोस्ती का नया सीन होगा शुरू, सुहाना खान भी होगी साथ
सैलरी भी शानदार
इन स्टेनोग्राफर के पदों के लिए जो सैलरी तय की गई है, वह भी बहुत आकर्षक है। पदों के लिए तय सैलरी 33800 से शुरू होकर 106700 तय की गई है।
आयु और योग्यता
इस पद के लिए अपना आवेदन देने के लिए 12 के साथ कम्प्यूटर डिप्लोमा और स्टेनो की डिग्री का होना आवश्यक है। इसके साथ आयु 18 से 40 वर्ष मांगी गई है। फार्म की फीस सामान्य वर्ग के लिए 700 ओबीसी के लिए 550 और एससी एसटी के लिए 450 रखी गई है।