BHU University of Varanasi: में एक बड़ी वारदात सामने आई है। वहां आईआईटी की छात्रा के कपड़े उतारकर उसके साथ बदसलूकी और मारपीट की गई। जिसका वीडियो भी बनाया। ये खबर सामने आने के बाद, यहां के छात्रों में गुस्से का माहौल फैल गया और वे सड़कों पर उतर आए। बताया जा रहा है कि छात्रा बीएचयू परिसर में रात के समय टहलने के लिए निकली थी। बुलेट सवार तीन युवक छात्रा को पकड़ कर जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगे। इस दौरान उन्होंनें गन प्वाइंट पर छात्रा के पूरे कपड़े उतार दिए और इसका वीडियो भी बनाया। इस वारदात के समय छात्रा के साथ गए दोस्त के साथ भी मारपीट की गई। यहां से वे लड़के उनके मोबाइल लेकर फरार हो गए। तब छात्रा ने भागकर एक लैक्चरार के घर में मदद मांगी। जानकारी मिलते ही बीएचयू प्रशासन हरकत में आ गया। वहीं छात्रों गुस्सा फैलने से वे क्लासों को छोड़ सड़कों पर उतर आए और धरना शुरू कर दिया।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
बीएचयू परिसर में छात्राओें के साथ छेड़खानी की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। यहां इनके खिलाफ आंदोलन भी किया गया है। जिसके बाद भी परिसर की सुरक्षा सही नहीं हो सकी। यह वारदात आईआईटी बीएचयू में बीटेक द्वितीय वर्ष की एक छात्रा के साथ होना बताया जा रहा है। छात्रावास में रहने वाली छात्रा के बुधवार को पढ़ाई के बाद देर रात परिसर में ही वॉक के लिए गई यही। रास्ते में उसे एक दोस्त भी मिला। दोनों वहां से मंदिर की ओर चले गए। जहां बुलेट पर आए तीन लड़कों ने उन्हें रोक लिया।
गन प्वाइंट पर वारदात
बताया जा रहा है गन दिखाकर टहल रहे दोनों दोस्तों से मारपीट की गई। छात्रा के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगे। अश्लीलता करते हुए इसका वीडियो बनाया गया। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों छात्रा का मोबाइल फोन लेकर फरार भी हो गए।
ऐसे मिली घटना की जानकारी
छात्रा घटना के बाद हॉस्टल की ओर भागने लगी। यहां फिर से बाइक की आवाज सुनकर प्रोफेसर के घर में घुस गई। जहां से सुरक्षाकर्मियों के पास पहुंची। मामले की जानकारी अधिकारियों को मिलने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया। थाने में धारा 304 ख, 504 और आईटी एक्ट की धारा 66 ई के अंतर्गत उन अंजान लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
छात्र उतरे सड़कों पर
वारदात की जानकारी जैसे ही छात्रों को लगी उनमें आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में छात्र राजपुताना चौराहे पर पहुंच गए। जहां आरोपियों को तत्काल पकड़ने और परिसर को चारों ओर से बंद करने की मांग की। पुलिस पूरे मामले के बारे में जानने के लिए बीएचयू के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।