Indian Navy Btech Entry Scheme 2024 Application Form: भारतीय नौसेना में 12वीं पास को बी टेक करने का मौका मिल रहा है। यह भर्ती कैडेट एंट्री स्कीम के तहत की जानी है। जिसमें चार साल के बी.टेक डिग्री कोर्स की 35 वैकैंसी निकाली गई है। अविवाहित पुरुष और महिला कैन्डिटेट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा करवाया जा सकता है। कोर्स के पूरा होने पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय JNU से उम्मीदवार को बी.टेक डिग्री मिलेगी।
Navy Officer ऐसे होगा चयन
कोर्स के लिए चयन नौसेना के नियमों के अनुसार होना है। एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में चार साल के बी.टेक कोर्स कैडेट के रूप में सलेक्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़े: AAI Apprentice Recruitment 2024, 85 पदों पर मिलेगी जॉब
Navy Job एजुकेशनल डिग्री
भारतीय नौसेना में एंट्री के लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स से 70% अंक कम से कम व 50% अंक इंग्लिश में होना जरूरी है। वे किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से हों।
B.Tech Entry Scheme ऐसे होगा फॉर्म जमा
ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर फॉर्म जमा करवाया जा सकता है। जेईई मेन की परीक्षा में बी.ई., बी.टेक में आने वाले उम्मीदवारों का SSB के लिए ऑल इंडिया कॉमन रैंक लिस्ट से चयन किया जाएगा।
यह भी पढ़े:DRDO Recruitment 2024: डीआरडीओ में भर्ती, सैलरी होगी 37000 से ज्यादा
Indian Navy Recruitment सलेक्शन पैटर्न
भारतीय नौसेना में चयन होने वाले उम्मीदवारों को ई-मेल और एसएमएस से इंटरव्यू के लिए सूचित किया जाता है। फिर मेरिट लिस्ट परीक्षा में चयन के बाद पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है।
Indian Navy Btech Entry Scheme 2024 Application Form एज लिमिट
उम्मीदवार की एज 02 जनवरी 2005 और 01 जुलाई 2007 के बीच होनी चाहिए। फॉर्म जमा करने के लिए 6 जनवरी से 20 जनवरी की तारीख तय की गई है।
Indian Navy Salary सैलरी
56100 रुपये से – 177500 रूपए तक