Indian Navy Vacancy में अपना करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए इंडियन नेवी की ओर से मौका दिया जा रहा है। नेवी में 910 पदों की भर्ती निकाली गई है। इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट में अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए joinindiannavy.gov.in पर जानकारी ली जा सकती है। इंडियन नेवी में शामिल होने के लिए 18 दिसंबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहे हैं। इस परीक्षा में शामिल होने पर चार्जमैन, ड्राफ्ट्समैन और ट्रेड्समैन मेट पदों पर नियुक्ति हो सकेगी।
Indian Navy 2023 इंडियन नेवी में सिविलियन के लिए 2023 की परीक्षा बहुत जल्द होनी है। इसके लिए 18 दिसंबर 2023 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इंडियन नेवी की सीईटी 2023 में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन जमा करवा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 तक है। इच्छुक अभ्यर्थियों को विभाग की ओर से आवेदन करने से पहले योग्यता, चयन प्रक्रिया व आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी गई है।
इंडियन नेवी भर्ती में रजिस्ट्रेशन करने की तिथियां
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू 18-12-2023 है और
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31-12-2023 है।
कितने पदों पर होगी भर्ती-
इंडियन नेवी सिविलियन प्रवेश परीक्षा 2023 के अन्तर्गत 910 पदों पर भर्ती दी जाएगी।
जिसके लिए 18 से 31 वर्ष तक की आयु होनी चाहिए।
10 वीं से बीएससी तक शैक्षिक योग्यता अलग—अलग पदों पर मांगी गई है।
पदों के अनुसार 18 हजार से 1 लाख 12 हजार तक सैलरी होगी।
आवेदन की फीस-
भारतीय नौसेना में आवेदन करने वाले सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 295 रुपए फीस होगी। वहीं एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क नहीं होगा।
परीक्षा का पैटर्न-
परीक्षा में शामिल होने पर शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों को पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसमें एमसीक्यू टाइप के प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में होंगे।
इंडियन नेवी में ऐसे करें आवेदन-
इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।