राजस्थान में सरकारी नौकरी का बम फूट गया है। सिर्फ दसवीं पास युवाओं के लिए भी अच्छी नौकरी इंतजार कर रही है। इंडियन पोस्ट ऑफिस की ओर से जी डी एस की भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए विभाग की ओर से राजस्थान भर में 2031 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं।
ग्रामीण डाक सेवकों की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की योग्यता सिर्फ दसवीं पास मांगी गई है। जिसके लिए वे इंडियन पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन 23 अगस्त तक कर सकते हैं।
TOP TEN – 18 अगस्त 2023 Morning News की ताजा खबरें
सैलरी
इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को हर माह 10 हजार से करीब 30 हजार तक सैलरी दी जाएगी।
क्वालिफिकेशन
इस पद के लिए सिर्फ 10वीं पास उम्मीदवार फार्म भर सकते हैं। साथ ही इलाके से संबंधित ऑफिशियल भाषा उसके विषय में होनी चाहिए।
उम्र सीमा
जी डी एस के पद के लिए आवेदक की आयु 23 अगस्त तक 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट भी मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश में आफत बनी बारिश, भूस्खलन ने मचाई तबाही
आवेदन शुल्क
आवेदनकर्ता को अपना फार्म भरने के लिए 100 रुपए का शुल्क जमा करवाना होगा।
ऐसे होगा चयन
दसवीं के अंकों की मेरिट के आधार पर इस पद के चयन किया जाएगा। साथ ही डॉक्युमेंट्स वेरिफाई कर पोस्टिंग दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसके बाद डाक्यूमेंट्स अपलोड कर वो शुल्क भुगतान कर सकता है। फिर अपना फार्म भर उसका प्रिंट निकाले।