भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी ने 18 जून रविवार को JEE एडवांस्ड 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। हैदराबाद के वविला चिदविलास रेड्डी ने इस एग्जाम में टॉप किया है। वीसी रेड्डी ने 360 में से 341 अंक प्राप्त किए हैं। JEE एडवांस्ड 2023 में कुल 43 हजार 773 स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई किया है। इनमें से 36,204 लड़के और 7,509 लड़कियां पास हुई है। इसके लिए 4 जून को 2 शिफ्ट में परीक्षाएं आयोजित की गई थी।
यूट्यूब से ट्रेनिंग लेंगे सरकारी स्कूलों के मास्टर साहब
जिन स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस 2023 के कट-ऑफ अंकों को पार किया है वो जोसा द्वारा आयोजित होने वाली आईआईटी प्रवेश काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। प्रक्रिया कल 19 जून से josaa.nic.in पर शुरू होगी। इस साल IIT प्रवेश के लिए JEE एडवांस्ड की परीक्षा 4 जून को दो पारियों में करवाई गई थी। इस परीक्षा में 1 लाख 83 हजार 72 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। इनमें से 43 हजार 773 ने क्वालिफाई किया। उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं और अंतरिम उत्तर कुंजी क्रमशः 9 और 11 जून को प्रकाशित की गई थीं।
रिजल्ट देखने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
जिन स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा दी थी वो अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं। वहां पर रिजल्ट के आधिकारिक लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग-इन करें। परिणाम पेज पर दिखाई देगा। रिजल्ट की प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।