JEE Advanced Result 2024: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-एडवांस्ड के परिणाम जारी कर दिए गए है। जिन भी अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in. पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। परिणाम आज 9 जून 2024 रविवार की सुबह ही जारी किये गए हैं। परिणाम सामने आने के बाद आईआईटी दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल कर JEE Advanced 2024 में टॉप रैंक हासिल की है।
जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा कुल 48,248 उम्मीदवारों ने पास की है, इसमें 7,964 महिलाएं हैं। आईआईटी मद्रास के अनुसार, आईआईटी बॉम्बे जोन की द्विजा धर्मेशकुमार पटेल 360 में से 322 अंक हासिल कर महिला कैंडिडेट्स में शीर्ष रैंक हासिल की है। द्विजा की अखिल भारतीय 7वीं रैंक आई है।
शीर्ष 10 उम्मीदवार
- आदित्य (आईआईटी दिल्ली क्षेत्र)
- भोगलपल्ली संदेश (आईआईटी मद्रास क्षेत्र)
- रिदम केडिया (आईआईटी रुड़की क्षेत्र)
- पुट्टी कुशल कुमार (आईआईटी मद्रास)
- राजदीप मिश्रा (आईआईटी बॉम्बे क्षेत्र)
- कोडुरी तेजेश्वर (आईआईटी मद्रास क्षेत्र)
- ध्रुवी हेमंत दोशी (आईआईटी बॉम्बे क्षेत्र)
- अल्लादाबोना एसएसडीबी सिधविक सुहास (आईआईटी मद्रास क्षेत्र)।
जोसा काउंसलिंग के लिए पंजीकरण 10 जून 2024 सोमवार से josaa.nic.in पर शुरू होंगे। जिन भी कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की है, वो संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) काउंसलिंग 2024 के लिए पात्र माने जाएंगे।
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2024 डाउनलोड प्रोसेस
(JEE Advanced Result 2024 Download)
- – आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- – परिणाम वाले लिंक पर क्लिक करें।
- -अब आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
- -अब आपको स्कोरकार्ड दिखाई दे जाएगा।
- -परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।
यह भी पढ़े: JEE Advanced 2023 जारी, हैदराबाद के वीसी रेड्डी ने 341 अंकों के साथ मारी बाजी
***************
राजस्थान समेत देश-दुनिया की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। साथ ही अन्य रोचक और लेटेस्ट ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।