- हिंदी की अशुद्धियों वाली एप्लीकेशन
- कोरोना में प्रमोट हुए थे ये छात्र
- अधिकारियों ने भर्ती नियमों में नहीं किया बदलाव
नई दिल्ली। देश में डाक विभाग (Postal Department Jobs) में बंपर भर्ती निकाली गई थी जिसमें कई सारे युवाओं का सलेक्शन हुआ है। इस भर्ती का रिजल्ट आने बाद कई छात्रों को निराशा हाथ लगी है। राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली मध्य प्रदेश सहित अन्य
राज्यों से भी परीक्षार्थी शामिल हुए लेकिन इसमें हरियाणा के ही युवाओं को नौकरी दी जा रही है। इसके पीछे वजह है कि हरियाणा के युवाओं के 100 में से 100 नंबर आए हैं। जानकर हैरानी होगी कि 100 नंबर लाने वाले ये युवा एक एप्लीकेशन तक नहीं लिख पाते हैं।
यह भी पढ़े – नई शिक्षा नीति में बच्चों की मौज, 10वीं, 12वीं के साल में 2 बार एग्जाम, सिलेबस भी कम
हिंदी की अशुद्धियों वाली एप्लीकेशन
वर्तमान में डाक विभाग (Post Office Recruitment 2023) की भर्ती में ब्रांच पोस्ट मास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। सितंबर माह रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख है। जब इन युवाओं से एप्लीकेशन लिखाई गई तो 10वीं की मार्कशीट में 100 में से 100 अंक वाले लिख नहीं पाए। कुछ युवा तो एक लाइन तक नहीं लिख सके और जिसने एक-दो लाइन लिखी उनकी एप्लीकेशन में हिंदी की खतरनाक अशुद्धियां देखी गई। इनमें अधिकतर युवा हरियाणा के हैं।
यह भी पढ़े – पार्टटाइम कर्मचाारियों को भी मिलेगी पेंशन, गहलोत सरकार ने शुरू की तैयारी
कोरोना में प्रमोट हुए थे ये छात्र
खबरों के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा में हरियाणा के जिन छात्रों का चयन हुआ है उन्हीं के 100 में से 100 अंक है। ये वहीं छात्र है जो कोरोना काल में प्रमोट हुए थे। हरियाणा में सभी विद्यार्थियों को 100 में से 100 अंक देकर पास किया। ऐसे में अन्य युवा नौकरी से वंचित हो रहे हैं।
यह भी पढ़े – भाजपा से मौजूदा सांसदों की होगी छुट्टी?, पुराने नेताओं को जगह देने पर छूट सकता है युवाओं का साथ
अधिकारियों ने भर्ती नियमों में नहीं किया बदलाव
इस पूरे मामले के बारे में डाक विभाग के अधिकारियों ने अपने विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया। लेकिन अभी तक भर्ती प्रक्रिया में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। अगर भर्ती प्रक्रिया पूरी होती है तो सवाल उठता है कि जो युवा हिंदी में दो लाइन नहीं लिख पाए वो युवा नौकरी कैसे कर पाएंगे।