MPPSC PCS 2024 Notification : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में पीसीएस 2024 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। विभाग में 60 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके आवेदन 19 जनवरी से शुरू होंगे। आयोग की ओर से पीसीएस 2024 नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। आवेदन की प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू होगी। जो 18 फरवरी 2024 तक चलेगी। विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिसकी परीक्षा का आयोजन 28 अप्रैल को होगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
डिप्टी कलेक्टर 15, डीएसपी 22, नगर पालिक अधिकारी और आबकारी उपनिरीक्षक का 1, जनपद सीईओ 7, वाणिज्यिक कर निरीक्षक 10, नगर पालिक अधिकारी के 4 पदों पर भर्ती होगी।
एजुकेशनल
पदों पर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक पास आवेदन कर सकता है।
यह भी पढ़े:ICSSR Recruitment 2024 सरकारी नौकरी के लिए यहां करें आवेदन, एलडीसी सहित कई पदों पर होगी भर्ती
एज लिमिट
विभाग में 21 वर्ष से 40 वर्ष वाले आवेदन कर सकते हैं। वर्दीधारी पदों पर 21 वर्ष से 33 वर्ष एज मांगी गई है।
सलेक्शन पैटर्न
प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा के बाद इंटरव्यू होगा। जिसमें पास होने पर उम्मीदवार का चयन होगा।