देशभर में युवाओं के लिए जुलाई से अगस्त का एक माह किसी जैकपाॅट से कम नहीं हैं। नौकरी के लिहाज से इस सप्ताह में देशभर में वैकेंसी की भरमार रही है। सरकारी नौकरी हो या बैंक या किसी अन्य विभाग से जुड़ी नौकरी सभी में वैकेंसी की भरमार रही है।
नौकरियों की तैयारी में लगे युवाओं को इस सप्ताह में विभिन्न विभागों जैसे डाक विभाग, बैंक, स्टेनोग्राफर, पुलिस शिक्षक विभागों में कई राज्यों ने 65 हजार से ज्यादा नौकरियां निकाली। 2023 में 29 जुलाई से 4 अगस्त के बीच में यह सरकारी नौकरियां निकाली गई। जिनमें कई के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए और कई के लिए शुरू होने वाले हैं।
30 हजार आवेदन डाक विभाग में
भारतीय डाक विभाग की ओर से कई डाक सर्किल में 30 हजार से ज्यादा ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती की अधिसूचना जारी की गई थी। 3 अगस्त 2023 से आवेदन शुरू होकर आखिरी आवेदन 23 अगस्त तक किए जा सकते हैं।
पीओ, एमटी, एसओ 4400 पदों के लिए 21 अगस्त तक आवेदन
सरकारी बैंकों में देशभर के अंदर पीओ, एमटी, एसओ के 4400 पदों के लिए 1 अगस्त से अधिसूचना के साथ आवेदन भी शुरू हो गए हैं। जिसके लिए 21 अगस्त 2023 तक फाॅर्म भरे जाएंगे।
स्टेनोग्राफर भर्ती 23 अगस्त तक हो सकते हैं आवेदन
केंद्र सरकार के विभागों में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, ग्रेड डी में 1207 पदों के लिए भर्ती जारी की गई है। 2 अगस्त से 23 अगस्त तक अप्लाई किया जा सकता है।
3578 राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती
राजस्थान पुलिस की ओर से यूनिट में 3578 कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती निकाली गई है। पदों के लिए आवेदन 7 से 27 अगस्त के बीच किया जा सकता है।
26 हजार शिक्षक भर्ती झारखंड
झारखंड में शिक्षा विभाग की ओर से प्रारंभिक विद्यालयों के अंदर 26 हजार शिक्षकों की भर्ती निकाली गई है। आवेदक 8 अगस्त से 7 सितंबर 2023 तक फार्म भर सकते हैं।
450 एओ की भर्ती न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी में
देश की सबसे बड़ी सरकारी अंतर्राष्ट्रीय जनरल एश्योरंस कंपनी द न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी लिमिटेड में 450 एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसरों की भर्ती की जाएगी। जिसके लिए 1 अगस्त 21 अगस्त 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।