Rajasthan Budget 2024 में राजस्थान की भजन लाल सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। सरकार आने वाले समय में 4 लाख नई भर्तियां करने जा रही हैं। बजट भाषण में उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बताया कि सरकार ने इससे पहले 70 हजार पदों की भर्ती की घोषणा की जिनमें 20 हजार पदों नियुक्तियां दे दी गई हैं।
राजस्थान में में चिकित्सा सुविधा ठीक करने के लिए 1500 चिकित्सों और 4000 नर्सिंग पदों की सृजित करने की घोषणा की गई है। इसी के साथ ही चिकित्सा सुविधा बढ़ाने के लिए 27,600 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया गया है।
राजस्थान में प्रतिवर्ष 1 लाख पदों पर भर्तियां निकालने की घोषणा की गई है और इसी के साथ ही युवा नीति 2024 लाई जाएगी। सरकार की तरफ से 50 नए प्राथमिक स्कूल खोलने की घोषणा भी की गई है। वहीं, राज्य में वनों की मात्रा बढ़ाने के लिए उन्हें लगाकर समुचित विकास के लिए वनमित्र 2000 लगाए जाएंगे है। इन पौधों के लिए इच्छुक रिटायर्ड कर्मचारियों को गार्डियन के रूप में काम दिया जाएगा।
राजस्थान बजट 2024 में वित्तमंत्री द्वारा पुलिस विभाग में 5500 नए पद सृजित करने का भी ऐलान किया गया है। इसके तहत युवाओं को पुलिस भर्ती में मौका मिलेगा।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…