राजस्थान में अब चीन की सरकार चलने वाली है। यहां के लोगों को भारत में चलने वाली फ्री योजनाओं की जगह चीन में हर घर में दी जाने वाली नौकरियां पसंद आ रही हैं। जिसके लिए राजस्थान की जनता फ्री की योजनाओं को नकार रही है। न ही तो यहां सस्ते में गैस चाहिए न ही राशन। ये सामने आया है यहां किए गए एक सर्वे में। निजि स्तर पर किए गए इस सर्वे में राजस्थान के करीब 70 प्रतिशत से ज्यादा लोग खुद का काम चाहते हैं।
राजस्थान सरकार देगी कम्प्यूटर टीचर, योगा टीचर और लाइब्रेरियन पदों पर बंपर वैकेंसी
शिक्षा और रोजगार है पहली जरूरत
राजस्थानियों में अब शिक्षा के प्रति रुझान काफी बढ़ गया है। यहां के युवा सरकार से योजनाएं नहीं शिक्षा के बेहतर साधन चाहते हैं। जो उनको आसानी से मुहैया हो सकें। जिसके बलबूते पर युवा रोजगार के बेहतर साधन भी प्राप्त कर सकें।
हर घर हो रोजगार
राजस्थान में आम जनता अब सरकार से योजनाओं की बातें सुनना पसंद नहीं कर रही है। वो चाहती है कि नौकरी जगह सरकार लोगों को घरों में ही लघु उद्योग शुरू करने के के लिए साधन प्रदान करे। जिससे लोग घर बैठकर ही नया काम शुरू कर सके।
Jobs in japan for indian: भारतीय जापान में ऐसे कर सकते हैं नौकरी, ये तरीके अपनाकर मिलेगी अच्छी जॉब
आत्मनिर्भर बनेंगे
आम जनता के इस बनाए गए सामान को सरकार ही बेचने के लिए साधन भी जुटाए। ऐसे में लोग तो आत्मनिर्भर बनेंगे ही देश की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।