राजस्थान नगरपालिका (सफाई कर्मचारी सेवा) नियम, 2012 के अंतर्गत राज्य की 176 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। इसके लिए कुल 13184 पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इस सीधी भर्ती हेतु इच्छुक और योग्यताधारी अभ्यर्थी नीचे दी गई सारी जानकारी को पढ़कर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबधित पद हेतु योग्यता, रिक्त पदों की संख्या आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और पदों के विवरण सहित विस्तृत जानकारी नीचे दी जा रही है।
भर्ती की विस्तृत जानकारियां
आवेदन तिथि – भर्ती में आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार 20 जून 2023 से आवेदन कर सकते हैं। इसकी अंतिम तिथि 19 जुलाई है। आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों को अपना जनाधार कार्ड अपडेट रखना होगा।
आयु सीमा – आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 01.01.2024 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
वेतन – राजस्थान सफाई कर्मचारी वैकेंसी 2023 में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रतिमाह 14 हजार रुपये से 28 हजार 700 का मासिक वेतनमान मिलेगा
सीयूईटी पीजी 2023 के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड
अन्य योग्यताएं – भर्ती में आवेदन करने वाला राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए। साथ ही राज्य की किसी भी नगीय निकाय, केंद्र एवं राज्य के किसी भी विभाग, केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा संस्थापित स्वायत्तशासी संस्था/ अर्धसरकारी संस्थान में संवेदकों, प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से सफाई कार्य करने का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 01 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र आवश्यक है।
चयन प्रक्रियाः भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन निकाय स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा साक्षात्कार और प्रायोगिक परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।