अगर आप मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और किसी अच्छे मौके की तलाश में है तो आपके लिए खुशखबरी हैं। मेडिकल डिपार्टमेंट में करीब 7500 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई है। इसके लिए आवेदन 18 अगस्त से शुरू हो गए हैं और 18 सितंबर तक आवेदन प्रक्रिया चलेगी। जो उम्मीदवार मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए बहुत अच्छी खबर हैं। इस भर्ती के तहत मेडिकल ऑफिसर के 7276 पद भरे जाएंगे।
भर्ती की विस्तृत जानकारियां
योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या मेडिकल संस्थान से एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
10 वीं पास की लगी लाॅटरी मिलेगी 30 हजार सैलरी
वेतन
अगर इस वैकेंसी में आपका सलेक्शन हो जाता है तो आपको नौकरी जॉइन करते ही 56 हजार 100 रुपये का वेतन दिया जाएगा। साथ ही सामान्य महंगाई और अन्य भत्ता भी मिलेगा।
आयु सीमा
मेडिकल ऑफिसर के पद के लिए अभ्यर्थी की आयु नोटिफिकेशन के अनुसार 01 जनवरी 2023 को 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
52 हजार लोगों को देगा पुलिस विभाग नौकरी
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, और उसके बाद दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा। इसमें योग्यता रखने वाले उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया
ओडिशा लोक सेवा आयोग की मेडिकल ऑफिसर भर्ती में आवेदन करने के लिए वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं। वहां पर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद जो फॉर्म आएगा उसे भरना होगा। उसके बाद अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दे। इस फॉर्म की प्रिंट निकालकर अपने पास रखें।