JIPMER प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए तैयारी कर रहे युवा 28 अगस्त तक जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों के आवेदन मांगे गए हैं। पदों के लिए शैक्षिक और आयु की योग्यता रखने वाले संस्थान की अधिकारिक वेबसाइट https://jipmer.edu.in/ पर आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं। यहां आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 28 अगस्त 2023 है।
इतने पदों पर होगी भर्ती
संस्थान में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 134 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें से 108 पद प्रोफेसर के और 26 पद सहायक प्रोफेसर के हैं।
क्या है पात्रों की शैक्षणिक योग्यता
पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय की स्नातकोत्तर डिग्री जरूरी है।
ये है आयु
प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
यह है शुल्क
फाॅर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करवाना होगा।
यह है आवेदन की प्रक्रिया
JIPMER की आधिकारिक वेबसाइट https://jipmer.edu.in/ को ओपन करें।
ऑनलाइन आवेदन के बटन पर क्लिक करें।
ऑनलाइन फॉर्म फिल करें।
सभी मांगी गई जानकारियां भरें और शुल्क जमा करें।
फार्म जमा कर उसका प्रिंट लें।