Retirement Age Hike : कर्मचारियों की मौज हो गई है क्योंकि सरकार की तरफ से शिक्षकों समेत कर्मचारियों की रिटायरमेंट की आयु बढ़ा रही है। इस निर्णय से शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बदलाव होने की उम्मीद है।
रिटायरमेंट आयु 60 साल से बढ़ाकर 65 साल
खबर है कि सरकार की तरफ से शिक्षकों की मौजूदा रिटायरमेंट आयु 60 साल से बढ़ाकर 65 साल किए जाने पर विचार किया जा रहा है। 5 साल की इस वृद्धि के कारण शिक्षकों का कार्यकाल बढ़ जाएगा। हालांकि, इसको लेकर अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई। मुख्यमंत्री स्तर पर इस प्रस्ताव पर गहन विचार-विमर्श किया जा रहा है। इसको लेकर जल्द ही कोई बड़ा फैसला सामने आने की उम्मीद है। राज्य में अभी में लाखों शिक्षकों की कमी है और रिटायरमेंट आयु बढ़ने से इस समस्या का कुछ हद तक समाधान हो सकेगा। इस निर्णय से अनुभवी शिक्षकों की सेवाएं लंबे समय तक मिलेंगी जिससें शिक्षा की गुणवत्ता भी बनी रहेगी।
हाईकोर्ट का आदेश जारी
हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से मनोज घई की तरफ से दायर की गई रिट पर सुनवाई करते हुए अनुचित सेवानिवृत्ति और इसको गलत ठहराया है। हरियाणा सरकार को नोटिस जारी करके इस मामले में जवाब मांगा गया है। इतना ही नहीं बल्कि सरकार को दिव्यांग कर्मचारियों के लिए सेवा ग्रहण का अधिकार देने के लिए भी कहा गया है। अब इस निर्णय से पंजाब वह हरियाणा राज्य के सभी दिव्यांग कर्मचारी अपनी नौकरी पर वापस लौट सकेंगे। इन कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद सभी लाभ प्रदान मिलेंगे।
दूर होगी शिक्षकों की कमी
इस साल योग दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षकों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव के बारे में बताया था। सीएम ने कहा था कि सरकार कॉलेज शिक्षकों की रिटायरमेंट आयु को 65 वर्ष तक बढ़ाने की सोच रही है। इस बयान से रिटायरमेंट उम्र बढ़ने के प्रस्ताव को लेकर सरकार की गंभीरता सामने आती हे। उन्होंने यह भी घोषणा की थी कि राज्य सरकार की तरफ से प्रत्येक महीने सरकारी नौकरियों की भर्ती की जाएगी।
कर्मचारियों के हित की योजनाएं
सरकार की तरफ से कर्मचारियों के हित को लेकर अन्य योजनाओं के बारे में घोषणा की गई है जो इस प्रकार है:—
1. प्रत्येक वर्ष हर विभाग में कर्मचारियों के प्रमोशन होंगे।
2. कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी।
3. विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पद भरे जाएंगे।