जयपुर। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान में अब जल्द ही 2088 युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने जा रही है। इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की भर्ती परीक्षाओं का दौर फरवरी महीने से शुरू हो रहा है। जुलाई 2024 तक 6 से अधिक भर्ती परीक्षाएं होने जा रही है। इन परीक्षाओं के जरिए सरकारी नौकरियों की 2088 रिक्तियों को भरा जाएगा। अब जल्द ही इन भर्ती परीक्षाओं के साथ साक्षात्कार, परिणाम और आंसर-की जारी करने की तिथियां भी जारी की जाएंगी।
6 महीने व्यस्त रहेगी RPSC
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RPSC) की तरफ से फरवरी से जुलाई 2024 तक लगातार परीक्षाएं ली जा रही हैं। इनके विषयवार पेपर बनाने के अलावा प्रवेश पत्र, केंद्रों पर परीक्षा सामग्री भिजवाने सहित अन्य कार्य हो रहे हैं। इसके लिए अब आयोग अगले 6 महीने लगातार व्यस्त रहेगा।
यह भी पढ़ें: RPSC Recruitment 2024: संस्कृत शिक्षा विभाग में निकली लेक्चरर की बंपर भर्ती
RPSC भर्तियां एवं एग्जाम की तिथियां
सांख्यिकी अधिकारी- 25 फरवरी, पद-72
सहायक आचार्य भर्ती-17 मार्च से 2 जून तक, पद -1913
खोज एवं उत्खनन अधिकारी तथा संग्रहाध्यक्ष परीक्षा-16 जून, पद-10
सहायक अभियंता-यांत्रिकी (भू-जल विभाग) परीक्षा-30 जून, पद – 12
विधि रचनाकार (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) परीक्षा-14 जुलाई, पद – 09
आरएएस मेंस परीक्षा-20 और 21 जुलाई, पद -972
यह भी पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट में निकली बंपर भर्ती, 10 मार्च तक करें आवेदन
RPSC भर्ती परीक्षाओं के लिए यहां डाउनलोड करें नोटिस
– आरपीएससी की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर मौजूद RPSC Exam Dates 2024 लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद एक पीडीएफ खुलकर आएगा, जहां आप अपने एग्जाम डेट को चेक कर पाएंगे।
– इस पीडीएफ को डाउनलोड कर लें।