RPSC Librarian 2nd Grade Recruitment Notification: राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) ने पुस्तकालयाध्यक्ष सेकंड ग्रेड (माध्यमिक शिक्षा) के 300 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी 20 फरवरी 2024 से 20 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस संबंध में पूरी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है।
आरपीएससी के नोटिफिकेशन (RPSC Librarian 2nd Grade Recruitment Notification) के अनुसार इसके आयु सीमा 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक का यूजीसी से मान्यता प्राप्त किसी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है, साथ ही वह लाइब्रेरी साइंस में NCTE से डिग्री या डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। देवनागरी भाषा में हिंदी लिखने और राजस्थानी संस्कृति की जानकारी होना भी जरूरी है। फॉर्म भरने के लिए 600 रुपए फीस भी देनी होगी।
यह भी देखें: बैंक में निकली 500 पदों पर वैकेंसी, Salary भी मिलेगी उम्मीद से ज्यादा!
आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार छूट भी मिलेगी। फॉर्म ऑनलाइन ही भरना होगा तथा फीस भी ऑनलाइन जमा करवानी होगी। फॉर्म में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर उसकी जिम्मेदारी उम्मीदवार की ही होगी। फॉर्म में किसी भी तरह के संशोधन के लिए 500 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षा आयोजन के बाद आवेदन फॉर्म में सुधार नहीं करवा सकेंगे।
लाइब्रेरियन की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आरपीएससी की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा अथवा SSO पोर्टल से लॉग इन कर फॉर्म भरना होगा। वहां पर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड करने होंगे। वहीं पर फीस भी जमा करवाने का ऑप्शन मिलेगा जिसे यूज करके ऑनलाइन फीस जमा करवा सकेंगे।
यह भी देखें: RPSC Sanskrit Teacher Bharti को लेकर सरकार का बड़ा निर्णय, पढ़ें यहां
भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में कुल 400 अंकों के दो प्रश्न पत्र आएंगे तथा उन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। एग्जाम RPSC Librarian 2nd Grade Recruitment Notification में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी, इसलिए सभी प्रश्नों का उत्तर सोच-समझकर दें। एग्जाम के बाद इंटरव्यू भी संभव है। चुने गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट् वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप आरपीएससी की वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…