RPSC Sanskrit Teacher Bharti: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 की काउंसलिंग (8 जनवरी से 15 जनवरी 2024) के दौरान अनुपस्थित रहे योग्य अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है। आयोग ने काउंसलिंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है।
RPSC Sanskrit Teacher Bharti के लिए दिया 20-21 फरवरी का समय
आरपीएससी के सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि उक्त परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों की पात्रता जांच हेतु विचारित सूचियाँ दिनांक 08.01.2024 से 15.01.2024 (कुल विषय-06 यथा क्रमशः अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, गणित, संस्कृत, विज्ञान) तक जारी की गई है। विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोजित की गई थी।
यह भी देखें: RBI jobs: का दो दिन और है चांस, 50 हजार तक होगी सैलेरी
इस दौरान अनुपस्थित रहे सामाजिक विज्ञान, संस्कृत एवं हिन्दी के अभ्यर्थियों को आयोग ने एक अंतिम अवसर प्रदान करते हुए 20 फरवरी को प्रातः 9.00 बजे तथा अंग्रेजी,गणित एवं विज्ञान के अनुपस्थित अभ्यर्थियों को 21 फरवरी को प्रातः 9.00 बजे काउन्सलिंग में उपस्थित होने के लिए मौका दिया है।
काउंसलिंग पत्र के साथ आना होगा
आयोग ने कहा है कि परीक्षा में अनुपस्थित रहे सभी अभ्यर्थियों (RPSC Sanskrit Teacher Bharti) को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर SMS भेज कर सूचित किया जा रहा है। अंतिम अवसर का लाभ उठाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने साथ पूर्व में अपलोड किए गए काउंसलिंग लेटर के साथ आना होगा। उनके लिए वापिस काउंसलिंग लेटर अपलोड नहीं किए गए हैं।
यह भी देखें: सरकारी टीचर्स ने अपने जगह पढ़ाने के लिए 5000 में रखे प्राइवेट टीचर, अब ब्याज सहित होगी वसूली
आयोग ने जारी किए नए आदेश
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC Sanskrit Teacher Bharti) ने पूर्व काउंसिलंग में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। उन्हें विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना आवेदन पक्ष, काउंसलिंग लेटर तथा साथ में अन्य डॉक्यूमेंट्स भी लेकर दी गई तिथि पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।
उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा कोई यात्रा/दैनिक भत्ता देय नहीं होगा। शेष शर्तें इस बाबत पूर्व में जारी प्रेस-विज्ञप्ति दिनांक 29.01.2024 के अनुसार रहेंगी। इस बार काउंसलिंग में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को भविष्य में पुनः अवसर नहीं दिया जाएगा।