RPSC Teacher Vacancy 2024 in Hindi: राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही युवाओं के अच्छे दिन आने की शुरूआत हो गई है। लंबे समय बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने टीचर्स के पदों पर भर्ती के लिए रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी किया है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X.com पर भी इस संबंध में एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी है। आरपीएससी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आवेदक 6 फरवरी से आवेदन शुरु कर पाएंगे।
नोटिफिकेशन (RPSC Teacher Vacancy 2024) में कहा गया है कि आयोग हिंदी, संस्कृत, विज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक ज्ञान तथा गणित विषयों में कुल 347 पदों पर टीचर्स की भर्ती करेगा। चुने गए उम्मीदवारों को सरकार द्वारा सुनिश्चित किया गया वेतनमान दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में खुला सरकारी नौकरी का पिटारा, जूनियर अकाउंटेंट के 5190 पदों के लिए यहां करें आवेदन
आरपीएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार अलग-अलग विषयों में अलग-अलग पदों की संख्या पर भर्ती निकाली गई है। इसके अनुसार संस्कृत में 79, हिंदी में 39, अंग्रेजी में 49, सामाजिक विज्ञान में 65, गणित में 68 तथा विज्ञान विषय में 47 पदों पर टीचर्स की भर्ती निकाली गई है।
सरकारी टीचर की भर्ती (rpsc sr teacher sanskrit department) के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षण के नियमानुसार योग्य उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी। जिस भी विषय में टीचर की भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उस विषय में न्यूनतम ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। संस्कृत विषय के लिए डिग्री अथवा शिक्षा शास्त्री की उपाधि होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri: एश्योरेंस कंपनी में निकली भर्ती, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन
आयोग ने नोटिफिकेशन (RPSC Teacher Vacancy 2024) में जानकारी दी है कि योग्य उम्मीदवारों की परीक्षा ली जाएगी। इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
एग्जाम में दो पेपर होंगे जिनमें से पहला प्रश्न पत्र कुल 200 अंकों का होगा तथा दूसरे प्रश्न पत्र 300 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले आवेदकों को आगे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
योग्य आवेदकों को सर्वप्रथम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर Apply Online Link पर क्लिक करना होगा। अथवा एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/ से लॉगइन करके भी अप्लाई कर सकेंगे।
यहां पर आवेदकों को पूरा आवेदन फॉर्म भर कर जरूरी डॉक्यू्मेंट्स यथा जन्म प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस आदि अपलोड करने होंगे।
यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 15 फरवरी से शुरू, अजमेर रीजन में 3 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे
आवेदन फॉर्म भरने के लिए साथ ही फीस भी ऑनलाइन जमा करवानी होगी। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम शुल्क 600 रुपए रखा गया है जबकि दिव्यांग तथा एससी/ एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस 400 रुपए रखी गई है।
RPSC Teacher Vacancy 2024 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मार्च रखी गई है। आवेदन में किसी भी तरह की गलती होने पर 500 रुपए का संशोधन शुल्क देकर उसे सुधरवा भी सकेंगे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई भर्ती (RPSC Teacher Vacancy 2024) के संबंध में अधिक जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। अथवा यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरी डिटेल्स भी पढ़ सकेंगे।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…